Gaurav Mohan Negi became the student union president

श्रीनगर : गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के बिड़ला परिसर श्रीनगर में आज हुए छात्रसंघ चुनाव के मतदान का परिणाम जारी हो चुका है। अध्यक्ष पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से बागी होकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरे गौरव मोहन नेगी ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की है।

इस बार छात्रसंघ चुनाव को लेकर प्रत्याषियों व छात्रों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। सुबह 8 बजे से ही विवि में छात्रसंघ चुनाव को लेकर मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई थी। इस दौरान 14 पोलिंग बूथों पर छात्रों ने मतदान किया।  दोपहर 2 बजे तक मतदान के बाद मतगणना की प्रक्रिया शुरू हुई। देर साम चुनाव के परिणाम घोषित किये गये।

अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी गौरव मोहन नेगी ने अपने निकटतम जय हो के उम्मीदवार कैवल्य जखमोला को 193 मतों से हराया। गौरव नेगी को 1688, जय हो संगठन के कैवल्य जखमोला को 1493, एबीवीपी प्रत्याशी अमन पंत को 1205 और वैभव सकलानी को 122 मत मिले।

सचिव पद पर आर्यन संगठन के सम्राट राणा विजयी रहे। सम्राट ने आर्यन के बागी निर्दलीय प्रत्याशी सूरज नेगी को 89 मतों से हराया। जबकि उपाध्यक्ष पद पर आइसा के रोबिन सिंह ने बाजी मारी है। रोबिन सिंह ने चैतन्य कुकरेती को 443 से पराजित किया है। वहीँ अमन पंवार विश्वविद्यालय के यूआर बने हैं। इसके अलावा सहसचिव पद पर रंजना 2050 मतों से जीती है। कोषाध्यक्ष पद पर योगेष बिष्ट जीत दर्ज की है। वहीं छात्रा प्रतिनिधि पद पर एक ही नामांकन होने के चलते मोनिका चैहान निर्विरोध चुनी गई।

उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के चलते पिछले 2 वर्षों से छात्र संघ चुनाव नहीं हुए थे। इससे पूर्व 2019 में छात्र संघ चुनाव हुए थे। इसमें जय हो प्रत्याशी अंकित रावत अध्यक्ष बने थे। पिछले कुछ समय से अध्यक्ष जय हो से ही बनते आ रहे थे। वहीं 2019 में सचिव पद आर्यन की झोली में गया है। इसके साथ ही लगातार 4  कार्यकाल से आर्यन का सचिव पद पर कब्जा है।

पुनर्मतगणना की मांग के लिए हुआ हंगामा

छात्रसंघ चुनाव में कुछ छात्र नेताओं ने धांधली का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। सचिव पद का चुनाव हारे सूरज नेगी ने पुनर्मतगणना की मांग की। चुनाव कमेटी ने कहा कि इस समय पुनर्मतगणना नहीं होगी। इस संबंध में शुक्रवार को बात की जाएगी। दरअसल सचिव पद पर सूरज नेगी के विजयी होने की सूचना किसी ने मोबाइल फोन के माध्यम से दे दी। इसके बाद सूरज के समर्थक खुशी जताने लगे लेकिन अंतिम दौर में आर्यन के सम्राट राणा आगे निकल गए। सम्राट की विजयी होने की घोषणा के बाद सूरज अपने समर्थकों के साथ मतगणना स्थल पहुंच गए। उन्होंने कहा कि मतगणना में धांधली हुई है। लिहाजा दोबारा मतगणना की जाए। इसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक शेखर सुयाल भी हॉल में पहुंच गए। सूरज ने मुख्य चुनाव अधिकारी से पुनर्मतगणना की मांग की। अंत में यह तय हुआ कि एजेंट इस संबंध में लिखित रूप से शिकायत दर्ज कराएं इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।