Gaushala-wall-fell

पौड़ी गढ़वाल : पौड़ी जनपद के पैठाणी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नलाई में लागातार हो रही बारिश से आज सुबह गौशाला की दीवार गिरने से गौशाला में बंधी 23 बकरियां दब गई. ग्रामीणों द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम में दी गई सूचना के बाद पैठाणी पुलिस द्वारा राहत एवं बचाव अभियान चलाकर 19 बकरियों को सकुशल बचा लिया गया है. वहीँ 2 की मौत हो गई है जबकि 2 बकरियां घायल हैं.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी. रेणुका देवी जनपद पौड़ी गढ़वाल द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत होने वाली किसी भी आपदा/दुर्घटना सम्बन्धी घटना घटित होने पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में आज 08 अगस्त 2021 को पुलिस कंट्रोल रूम ने थाना पैठाणी पर सूचना दी कि ग्राम नलई में राकेश लाल पुत्र बीता लाल की गौशाला की एक दीवार लगातार हो रही बारिश के कारण गिर गयी है। जिस सूचना पर थानाध्यक्ष प्रताप सिंह मय टीम के राहत एवं बचाव उपकरणों के मौके पर पहुँचे जहाँ ग्रामीणों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य किया गया। अत्यधिक बारिश के कारण गौशाला में रखी 23 बकरियों में से दो बकरियां मर गई व दो बकरियां घायल हो गई शेष 19 बकरियों को सकुशल बचाया गया।

पुलिस टीम

  1. थानाध्यक्ष प्रताप सिंह
  2. कान्स. संजय
  3. कान्स. शहजाद अली
  4. कान्स. चालक राजेन्द्र सिंह

जगमोहन डांगी