gend mela bhuvaneshwari mandir sangura

पौड़ी : पौड़ी जनपद के नयारनदी स्थित मणिद्वीप सांगुडा बिलखेत में मकर सक्रांति पर 14 जनवरी को लगने वाले गेंद मेले का आयोजन इस वर्ष नही होगा। रविवार को गेंद मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुरेन्द्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में हुई समिति की बैठक में वर्तमान में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस वर्ष 14 जनवरी को गेंद मेला आयोजित नही करने का निर्णय लिया गया। समिति ने वर्तमान में कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए इस वर्ष केवल परंपरा निभाते हुए लंगूर पट्टी के पाटली-बड़ेल गांव एवं मनियारस्यू के सैनार गांव से मां भुवनेश्वरी का निसान ध्वज चड़ाया जाएगा। गेंद मेला समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में एक शिष्टमण्डल जिला प्रशाशन एवं पुलिस प्रशाशन  से सहयोग हेतु मिलेगा। उन्होंने कहा जो श्रद्धालु मंन्दिर दर्शन करने आएगा उनको कोविड 19 के नियमों का पालन करना होगा। माक्स एवं दो गज दूरी जरूरी का पालन करना होगा। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य गढकोट सजंय डबराल, बीडीसी सदस्य बिलखेत देवेन्द्र सिंह मंगी, ग्राम प्रधान बिलखेत सुमित्रा देवी, ग्राम प्रधान नैथाना महाकान्त नैथानी, ग्राम प्रधान थनुल सेवानिवृत्त कैप्टन नरेन्द्र सिंह नेगी, ग्राम प्रधान सैनार प्रतिनिधि सुनील नैथानी, मंन्दिर समिति के उपाध्यक्ष गौरव रावत, सचिव गिरीश नैथानी, कोषाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र काला, गोविंद सिंह गुसाई, गोविंद सिंह रावत पूर्व प्रधान सैनार, प्रेम सिंह नेगी, मन्दिर के पीठाधीश गणेश शैलवाल एवं नागेंद्र  शैलवाल आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट जगमोहन डांगी ज़ीरो ग्राउंड बिलखेत मणिद्वीप सांगुडा