General OBC Association

पौड़ी गढ़वाल : उत्तराखंड जनरल ओबीसी इम्प्लाइज एसोसिएशन शाखा पौड़ी के पदाधिकारियों ने मंगलवार को एसएसपी पौड़ी के माध्यम से पुलिस महानिदेशक को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष पर आंदोलन के दौरान दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग की है। मुकदमे वापस न होने की दशा में एसोसिएशन ने आंदोलन की चेतावनी दी है।

एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सोहन सिंह रावत एवं मुख्य संयोजक सीताराम पोखरियाल ने कहा कि इस वर्ष 2 से 18 मार्च तक उत्तराखंड जनरल ओबीसी इम्प्लाइज एसोसिएशन के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में पदोन्नति में आरक्षण को समाप्त करने को लेकर हड़ताल की गई थी। उक्त आन्दोलन केवल अपने अधिकारों की पूर्ति के लिए लड़ा गया था। इसमें किसी वर्ग विशेष को न तो निशाना बनाया गया था और न ही उनके संबंधों में कोई असंवैधानिक शब्दों का प्रयोग किया गया था। परन्तु हड़ताल के दौरान एक संगठन द्वारा जनरल ओबीसी एसोसिएशन के पदाधिकारियों की गिरफ्तारी का प्रपंच रचा गया। और एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष पर फर्जी मुकदमे दर्ज करवाए गए थे। जिसके बाद से जनरल व ओबीसी वर्ग के सभी कर्मचारियों में रोष है। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष पर दर्ज मुकदमों को जल्द से जल्द वापस लेने की मांग की है। साथ ही एसोसिएशन द्वारा चेतावनी दी कि यदि जल्द मुकदमे वापस नहीं लिए गए तो कोविड-19 की गंभीरता के बावजूद कर्मचारी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष सोहन सिंह रावत एवं मुख्य संयोजक सीताराम पोखरियाल के अलावा महासंचिव संजय नेगी, कोषाध्यक्ष जसपाल रावत, उपाध्यक्ष जयदीप रावत आदि पदादिकारी शामिल थे।

 

\