श्रीनगर गढ़वाल: पदोन्नति में आरक्षण के खिलाफ उत्तराखंड जनरल ओबीसी एम्लाइज एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित जनरल ओबीसी कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल आज 12 वें दिन भी जारी रही। सुप्रीम कोर्ट के 7 फरवरी 2020 के आदेश का अनुपालन राज्य सरकार से करवाने हेतु श्रीनगर शाखा द्वारा आयोजित अनिश्चितकालीन हड़ताल के 12वें दिन भी आन्दोलनकारी कर्मचारी तहसील परिसर में डटे रहे। शुक्रवार को आंदोलन को अपनी ताकत और ऊर्जा से संचालित करने वाले मुख्य संयोजक जिला पौड़ी सीताराम पोखरियाल द्वारा धरने स्थल पर पहुंच कर आंदोलन सभा को सम्बोधित किया गया। इस अवसर पर उत्तराखंड जनरल ओबीसी एम्लाइज एसोसिएशन के गढ़वाल मण्डल के उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह चौहान ने आंदोलन सभा को सम्बोधित करते हुए आगामी रणनीति पर भी चर्चा परिचर्चा की।
उन्होने कहा कि कर्मचारी अब किसी भी कीमत पर झुकने को तैयार नहीं है। इसलिये सरकार को चाहिये कि पदोन्नति पर दिये गये कोर्ट के फैसले को शीघ्र लागू करे। मडिया प्रभारी श्री कृष्ण उनियाल ने बताया कि बेस चिकित्सालय श्रीकोट के समस्त जनरल व ओबीसी कर्मचारियों ने हडताल को समर्थन देते हुये दो घण्टे कार्य बहिष्कार किया। आन्दोलनकारी कर्मचारियों ने सभी कर्मियों से सोमवार से पूर्ण कार्य बहिष्कार करने की बात कही, कर्मचारियों ने आश्वासन देते हुये कहा कि सोमवार से वे भी पूर्ण कार्य बहिष्कार हड़ताल में शामिल होगें। धरने का संचालन मनोज भण्डारी द्वारा किया गया। धरने को प्रेम चन्द्र ध्यानी, दपक गैरोला नरेन्द्र सिंह नेगी, पूजा नेगी, सुधीर डंगवाल, राकेश रावत, भानु प्रताप सिंह कुंवर, सुदेष जुगराण, रधुवीर रमोला, सौरभ नौटियाल, हेमंती देवी, अरूणा उनियाल, आशाराम पुरी, विवेक पुरोहत आदि ने भी सम्बोधित किया। कार्य बहिष्कार में अनिल नैथानी राजेन्द्र चौहान ममता नेगी रश्मि मलासी प्रियंका नेगी नवीन अग्रवाल अंजू नयाल अशू जुगराण हरीश चमोली भगवान् सिंह नागेश्वर नौडियाल आदि शामिल रहे।