ggic-pauri

पौड़ी : उत्तराखंड में इन दिनों बारिश का दौर जारी है। इसबीच लगातार हो रही बारिश के चलते आज सुबह जिला मुख्यालय पौड़ी स्थित राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में बारहवीं कक्षा की छत की फाल्स सीलिंग गिर गई। गनीमत रही इस दौरान कोई बड़ा हादसा होने से बच गया।

12वीं कक्षा की छात्रा अंबिका भट्ट ने बताया कि जैसे ही सुबह उसने क्लास में बैठने के लिए कक्षा का दरवाजा खोला तो छत की फाल्स सीलिंग अचानक भरभरा कर गिरने लगी। वह डर के मारे वहां से बाहर भाग गई। इसकी जानकारी उन्होंने अन्य छात्राओं को भी दी।

स्कूल की प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ सावित्री नेगी ने बताया कि विद्यालय में कक्षा 6 से बारहवीं तक के 267 से अधिक छात्राएं पढ़ती हैं। और अधिकांश कक्षाओं की हालत खराब बनी हुई है। उन्होंने बताया कि इसको लेकर उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराया गया है लेकिन अभी तक स्कूल की मरम्मत के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिससे स्कूल में कई कक्षाओं में जहां बारिश का पानी टपक रहा है तो वहीं कई कक्षाओं में सीलिंग उखड़ी हुई है। और कई जगह सड़ी हुई लकड़ी दुर्घटनाओं को न्योता दे रही है।

इस घटना पर मुख्य शिक्षा अधिकारी डा.आनंद भारद्वाज ने मीडिया को बताया कि बारिश को देखते हुए सभी प्रधानाचार्यो को निर्देश दिए गए है कि जो भी कमरे टपकते हैं या जिनकी छतें जर्जर हैं, उन कमरों में पठन-पाठन ना करवायें उन पर ताला लगाकर बंद कर दें। इसमें भी प्रधानाचार्य ने एतियात बरता है, यहाँ एक छत का प्लास्टर गिरा है, किसी को हानि नहीं हुई है।