Hindi Gaurav Samman-Shweta Bisht Rautela

उत्तराखंड के शिक्षक शिक्षिकाएं अपने शिक्षण कार्यों के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी बेहतर योगदान के लिए सम्मानित होते रहते हैं. इसी कड़ी में एक नया नाम राजकीय कन्या इंटर कॉलेज पौड़ी की शिक्षिका श्वेता विष्ट रौतेला का आता है. बुलंदी साहित्यिक सेवा समिति (अंतरराष्ट्रीय) द्वारा राष्ट्रवाणी हिंदी में काव्य सृजन एवं हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार के विशिष्ट आवादान हेतु हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत पौड़ी गढ़वाल की साहित्यकार शिक्षिका श्वेता बिष्ट को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

बुलंदी संस्था ने इस वर्ष 21 अगस्त से 5 सितंबर तक लगातार 370 घंटे का अंतरराष्ट्रीय वर्चुअल काव्य सम्मेलन करवाया. जिसमें विश्व के 45 देशों के कवियों ने सहभागिता की. जिसे विश्व रिकार्ड के रुप में इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड में किया जायेगा. बाजपुर से संचालित होने वाली बुलंदी संस्था साहित्य जगत में वैश्विक स्तर पर प्रसिद्ध संस्थाओं में से एक है.

श्वेता विष्ट रौतेला इससे पूर्व नारी रत्न सम्मान 2022 तथा हिंदी रत्न सम्मान 2022 से भी सम्मानित हो चुकी है. उनकी इस उपलब्धि पर राजकीय शिक्षक संघ के पूर्व मण्डलीय प्रवक्ता महेंद्र सिंह नेगी एवं राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त साहित्यकार शिक्षक अखिलेश चमोला ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए हार्दिक बधाई दी है.