GGIC Srinagar volunteers launched public awareness campaign on World AIDS Day

श्रीनगर गढ़वाल : विश्व एड्स दिवस (world AIDS Day) पर आज राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर की एनएसएस इकाई ने एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया। इस अवसर पर सामाजिक दूरी के नियमों को पालन करते हुए स्वयंसेवियों कुमारी आंचल, कुमारी वर्षा एवं कुमारी साक्षी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए एड्स पर जन जागरूकता का संदेश दिया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सरिता उनियाल ने एड्स से बचाव के उपायों पर चर्चा करते हुए कहा कि स्वयं का बचाव करते हुए हमें अपने जन जागरूकता अभियानों के प्रति कृतसंकल्प रहना है। प्रधानाचार्य श्रीमती सुमन लता पवार ने स्वयंसेवियों को संदेश देते हुए कहा कि जागरूकता ही एड्स से बचाव कर सकती है। इसके पश्चात स्वयंसेवियों ने एड्स से बचाव पर स्लोगन प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। जिसमें कुमारी अर्चिता प्रथम, कुमारी सरिता द्वितीय व कुमारी आंचल तृतीय रही।