पौड़ी गढ़वाल: युवा संगठन समिति घण्डियाल द्वारा रविवार को निर्धन एवं असहाय बच्चों को निशुल्क पाठ्य सामग्री वितरण समारोह के सफल आयोजन पर मंगलवार को समिति के कार्यालय में अध्यक्ष अजय मोहन नेगी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में अध्यक्ष अजय नेगी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए समिति के सभी पदाधिकारियों का आभार प्रगट किया। इसके अलावा कार्याक्रम में सहयोगकर्ताओं भी विशेष आभार प्रगट किया गया। इसके साथ ही बैठक में समिति ने कई सुझाव पारित किए। साथ ही कार्यक्रम के दौरान समिति का आय-व्यय का व्योरा भी समिति के पटल पर रखा गया। संस्था की मासिक बैठक हर माह की 30 तारीख को होना तय हुआ है।
बैठक में निर्णय लिया गया कि क्षेत्र में पेयजल समस्या को लेकर समिति एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी को मिलेगा। क्षेत्र की मूलभूत समस्यायों के समाधान के लिए समिति एकजुट/एकमुठ साशन-प्रसाशन लड़ाई लड़ेगी। इस अवसर पर समिति के वरिष्ठ संरक्षक राजेंद्र नैथानी, राकेश रावत, जसबीर रावत, सजंय सिंह रावत, सचिव सोनम रावत, उपाधयक्ष पूजा रावत, सहसचिव कंचन रावत, सांस्कृतिक सचिव विकास रावत, सहायक सांस्कृतिक सचिव श्रीमती संगीता चौहान, नीतू लिंगवाल, श्रीमती पूजा रावत, अंकित रावत, अभिषेषक रावत तथा महिला मंगल दल के सभी सदस्य मौजूद रहे। कार्याक्रम संचालन सचिव सोनम रावत ने किया।
जगमोहन डांगी
यह भी पढ़ें:
निर्धन एवं पितृहीन नौनिहालों के लिए उम्मीद की किरण बनी, युवा संगठन समिति घण्डियाल