श्रीनगर: राजकीय इण्टर कॉलेज हिंसरियाखाल ब्लॉक-कीर्तिनगर, के लिए अत्यंत प्रसन्नता का विषय है कि विद्यालय की कक्षा 10 में अध्ययनरत छात्रा कु. नीति का चयन “इंस्पायर एवार्ड मानक” प्रतियोगिता में राज्य स्तर हेतु हुआ है। जिला टिहरी के नरेन्द्रनगर में जिला स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में कु. नीति ने जिले से चयनित होकर राज्य स्तर पर प्रतिभाग हेतु अपना स्थान बनाया है।
बालिका की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डीएस बिष्ट ने प्रसन्नता जाहिर की है। बालिका के मार्गदर्शक शिक्षक डॉ. हर्षमणि पाण्डेय ने बताया कि राज्य स्तर पर इंस्पायर एवार्ड प्रतियोगिता देहरादून में आयोजित होगी। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रामदयाल ने इसे पूरे क्षेत्र की उपलब्धि बताया।
इस वैज्ञानिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे कबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने सभी बाल वैज्ञानिकों से Innovation पर जोर देने की अपील दी।
डॉ0 हर्षमणि पाण्डेय,
प्रवक्ता-गणित राजकीय इण्टर कॉलेज हिंसरियाखाल टिहरी गढ़वाल