GIC Kirtikhal shines in cluster level khel Mahakumbh 2023

कोटद्वार: विकासखंड द्वारीखाल के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज कीर्तिखाल में 9 एवं 10 नवंबर 2023 को संकुल स्तरीय खेल महाकुंभ 2023 आयोजन धूमधाम से किया गया। खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि खंडशिक्षा अधिकारी द्वारीखाल एवं प्रतियोगिता की संयोजक प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावत द्वारा दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना के साथ किया गया।

खेल महाकुंभ में जूनियर वर्ग (अंडर 14) एवं सीनियर वर्ग (अंडर 17) की विभिन्न स्पर्धाओं में छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभा किया गया। जूनियर वर्ग में कुल पांच एवं सीनियर वर्ग में कुल 11 प्रतिस्पर्धाएं हुई। प्रथम दिवस में जूनियर वर्ग में 600 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान राजकीय इंटर कॉलेज कीर्तिखाल से कुमारी इशिका, द्वितीय स्थान कुमारी इशिता ग्राम कोटलमंडा तथा तृतीय स्थान कुमारी प्रियंका ग्राम बकरोड़ी ने हासिल किया। बालक वर्ग 600 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान अक्षित विद्या मंदिर सतपुली, द्वितीय स्थान करण राजकीय इंटर कॉलेज सतपुली एवं तृतीय स्थान तरुण ग्राम कोटली ने प्राप्त किया।

वहीं सीनियर वर्ग में बालक वर्ग में हिमांशु राजकीय इंटर कॉलेज कीर्तिखाल ने प्रथम स्थान हासिल किया। द्वितीय स्थान आकाश मोहन राजकीय इंटर कॉलेज सतपुली एवं तृतीय स्थान अमन कुमार राजकीय इंटर कॉलेज कीर्तिखाल ने प्राप्त किया। जबकि 800 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान विवेक भंडारी, द्वितीय स्थान प्रियांशु एवं तृतीय स्थान सुमित राजकीय इंटर कॉलेज कीर्तिखाल ने हासिल किया।

बालिका वर्ग में लंबी कूद में प्रथम स्थान कुमारी सोनम राजकीय इंटर कॉलेज कीर्तिखाल, द्वितीय स्थान कुमारी श्रेया कन्या इंटर कॉलेज सतपुली, तृतीय स्थान कुमारी सारिका राजकीय इंटर कॉलेज कीर्तिखाल ने प्राप्त किया। सीनियर वर्ग कबड्डी में राजकीय इंटर कॉलेज कीर्तिखाल प्रथम एवं कोटलमंडा द्वितीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग कबड्डी में प्रथम स्थान पर राजकीय इंटर कॉलेज सतपुली, द्वितीय स्थान पर राजकीय इंटर कॉलेज कीर्तिखाल रहा। प्रतियोगिता में खेल संकुल प्रभारी धीरेंद्र सिंह राणा, विनय रावत, मदनपाल, भीम सिंह बिष्ट सुदर्शन ध्यानी, आशा बुढ़ाकोटी, कलावती एवं कुसुम लता आदि निर्णय की भूमिका में रहे। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा विजेता खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किया गया।