श्रीनगर गढ़वाल: G20 की अध्यक्षता के प्रचार प्रसार हेतु विकासखंड खिर्सू की ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर में किया गया. इस अवसर पर स्लोगन लेखन, भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य सुमनलता पवार ने किया.
निबंध प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज नवाखाल के छात्र महेश सिंह ने प्रथम, राजकीय इंटर कॉलेज खंडाह की छात्रा खुशी रावत ने द्वितीय तथा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर की अपर्णा नौटियाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. स्लोगन लेखन में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा पुष्पा रानी ने प्रथम एवं आयुषी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. भाषण प्रतियोगिता में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर की छात्रा खुशी आर्य प्रथम, खंडाह इंटर कॉलेज की खुशी रावत ने द्वितीय तथा राजकीय इंटर कॉलेज नवाखाल के छात्र महेश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.
कला जूनियर प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज दिखोल्यूं के सार्थक प्रथम एवं कुमारी सोनाक्षी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. सीनियर वर्ग में निकिता ने प्रथम, नैंसी ने द्वितीय एवं ममता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. सब जूनियर वर्ग में अलका प्रथम, हुजैफा द्वितीय एवं सोनल तृतीय स्थान पर रही.
कार्यक्रम में प्रधानाकार्या सुमनलता पवार, शरद रावत, दीना खुगशाल, मंजू जुयाल, संतोष पोखरियाल, अनीता रावत, पवन बिष्ट ने निर्णायक की भूमिका निभाई. कार्यक्रम का संचालन मीना गैरोला ने किया. राजकीय इंटर कॉलेज नवाखाल के प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह नेगी ने सभी विजई प्रतिभागियों बधाई दी. साथ ही राजकीय इंटर कॉलेज नवाखाल के छात्र महेश सिंह के निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर महेश तथा मार्गदर्शक शिक्षक शरद रावत को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी.