श्रीनगर गढ़वाल: राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर में विकासखंड खिर्सू की ब्लॉक स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या सुमन पंवार द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम के शुभारम्भ पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती बंदना की प्रस्तुति दी गई। सर्वप्रथम टीमों का स्क्रीनिंग टेस्ट लिया गया जिसमें राजकीय इंटर कॉलेज खंडाह, राजकीय इंटर कॉलेज सुमाड़ी, राजकीय आ. विद्यालय श्रीनगर, राजकीय इंटर कॉलेज स्वीत और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर सहित पाँच टीमों ने फाइनल में जगह बनाई।
फाइनल में राजकीय इंटर कॉलेज श्रीनगर ने 150 अंक, राजकीय इंटर कॉलेज स्वीत ने 145 अंक, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर ने 125 अंक प्राप्त कर क्रमस: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती सरिता उनियाल ने किया। प्रतियोगिता में कुल दस टीमों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में राकेशमोहन कंडारी, कमलेश जोशी, बंदना रावत, प्रतिभा रावत, शिवेन्द्र रावत, दीना खुगशाल, पूनम पांडे, आदि शिक्षकों का योगदान रहा। प्रधानाचार्य द्वारा विजेता टीमों को पुरस्कार वितरण किया गया।