पौड़ी: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चडीगांव पौडी गढ़वाल में जिला स्तरीय कौशलम प्रदर्शनी 2025 ‘नव विचार नया उत्साह का समापन हुआ। कौशलम प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता में जनपद के 30 राजकीय इंटर कॉलेजों के 60 विद्यार्थियों, 30 मार्गदर्शक शिक्षकों और 10 उद्यमशील शिक्षकों (पुरस्कार से पुरस्कृत ) ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर छात्र -छात्राओं द्वारा शानदार कौशल उत्पादकों का प्रदर्शन किया गया।
जिसमें मशरूम उत्पाद, मंडुआ के आटे से निर्मित बिस्कुट, भीमल, रीठा, आवले से निर्मित शैम्पु, बांधनी, टूथ पाउडर, बुरांश, आंवला, माल्टे आदि का जूस, शुद्ध शहद, अलग-2 प्रकार के घर में पिसे हुए नमक, अचार, मसाला पापड, भिन्न-भिन्न प्रकार की ऑर्गेनिक चाय, स्थानीय घास से निर्मित झाड़ू, रिंगाल से निर्मित टोकरियाँ, पहाड़ी व्यंजन अरसे, रोट, चीड़ के छेती से बने आकर्षक शो पीस, एलोवीरा और भीमल से बने साबुन, आलू और सूजी के चिप्स, मालू के पत्ते के पत्तल, डोने आदि का प्रदर्शन किया गया।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि हिमांशु रावत “बैंक मैनेजर जिला सहकारी बैंक” खंडाह और डायट के प्रभारी प्राचार्य डॉ धनेन्द्र लिंगवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डी एल एड प्रशिक्षु छात्राओं ने इस अवसर पर सरस्वती वंदना, स्वागत गान और लोक नृत्य प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि द्वारा इन समूहों को बैंक द्वारा दी जाने वाली सहायता एवं साइबर फ्रॉड के बारे में जानकारी दी गई।
इस अवसर पर सर्वप्रथम कार्यक्रम समन्वयक डॉ शिव कुमार भारद्वाज और सह समन्वयक अनुजा मैठाणी ने कौशलम के विषय में विस्तार से चर्चा की। डायट के प्राचार्य ने सभी छात्र छात्राओं के द्वारा निर्मित उत्पादकों की सराहना की और कहा कि भविष्य में यह रोजगार के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आयुश नेगी, शानू (राजकीय इण्टर कॉलेज स्वीत, खिर्सू), द्वितीय स्थान सिमरन, श्रूति ऐश्वर्या, सिमरन रावत (राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पौड़ी), तृतीय स्थान विकास, मनीशा, रितिक (राजकीय इण्टर कॉलेज जगतेश्वर, पाबौ) ने प्राप्त किया।
समापन अवसर पर प्राचार्य द्वारा छात्र छात्राओं को, मार्ग दर्शक शिक्षकों तथा राकेश मोहन कण्डारी, रामचन्द्र भट्ट, मीना गैरोला, गंगा सिंह गुसाई, बाल मोहन घ्यानी, जितेन्द्र कुमार सेमवाल, धर्मेन्द्र कुमार, नरेन्द्र कुमार, सारिका केष्टवाल, संदीप आर्य सहित 10 शिक्षक/शिक्षिकाओं को उद्यमशील शिक्षक पुरुष्कार से सम्मानित किया गया।
राजकीय इंटर कॉलेज स्वीत के प्रधानाचार्य महेन्द्र सिंह नेगी ने जनपद स्तरीय कौशलम कार्यक्रम में राइका स्वीत को दो शिक्षकों को उद्यमशील पुरुष्कार मिलने एवं कौशलम प्रदर्शनी में जनपद स्तर पर राइका स्वीत की टीम द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त करने पर दोनों शिक्षकों, प्रतिभागी छात्र छात्राओं एवं सम्पूर्ण विद्यालय परिवार को हार्दिक बधाई दी।
प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में डॉ जगमोहन पुंडीर, डॉ शिव कुमार भारद्वाज और ममता राणा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस अवसर पर इस प्रदर्शनी को सहयोग देने वाले उद्यम लर्निंग फाउंडेशन ने जिला समन्वयक सुनीता राणा, डायट संस्थान के प्रवक्ता डॉ अरविंद, विनय किमोठी, जगमोहन कठैत, जितेंद्र राणा, प्रमोद नौडियाल आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम का सफल संचालन विनय किमोठी द्वारा किया गया।