Khairaling mela mundneshwar: खैरालिंग महादेव मेले के तहत इन दिनों ग्राम सभा सांगुड़ा के खेल मैदान पवेथा में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। 25 मई से आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में अब तक कुल 5 मैच खेले जा चुके हैं। प्रतियोगिता के चौथे दिन आज दो मैच खेले गए।

पहला मैच गिदरासू और सांगुड़ा के बीच खेला गया। रोमंचक मुकाबले मे गिदरासू की टीम ने सांगुड़ा को 2 रनों से हराकर अगले राउंड में प्रवेश कर लिया है। वहीँ आज का दूसरा मुकाबला कल्जीखाल और सूला-2 की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें कल्जीखाल की टीम 30 रनों से विजयी रही। इस मैच में मैन आफ द मैच बाबू बिष्ट रहे।

बता दें कि शनिवार 25 मई को ग्राम सभा सांगुड़ा के खेल मैदान पवेथा में क्षेत्रीय विधायक राजकुमार पोरी द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया गया। उद्घाटन मैच हाचुई और सकनोली के बीच खेला गया। जिसमें सकनोली की टीम ने हाचुई पर 29 रनों की शानदार जीत की थी।

अब तक इन टीमों ने जीते अपने अपने मैच

इस क्रिकेट प्रतियोगिता में अब तक 10 टीमों द्वारा कुल 5 मैच खेले जा चुके है। जिनमे से सकनोली, मलाऊ, सूला-1, गिदरासू तथा कल्जीखाल की टीमों ने अपने अपने मैच जीत कर अगले राउंड में प्रवेश कर लिया है।

मेला समिति के अध्यक्ष अनिल नेगी ने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए अब तक 18 टीमों ने पंजीकरण कर लिया है। कल पंजीकरण का आखिरी दिन है, उम्मीद है कि कल तक और भी टीम इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पंजीकरण करायेंगी। उन्होंने बताया कि क्रिकेट व वॉलीबाल की प्रतियोगिता में ग्राम स्तर की टीमें ही प्रतिभाग कर रही है। वालीबॉल प्रतियोगिता 01 जून से शुरू होगी। दो दिवसीय मेले में 7 जून को विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।