girl drowned in the river near Koteshwar temple

जनपद टिहरी के नरेंद्र नगर ब्लॉक स्थित कोटेश्वर मंदिर के समीप भागीरथी नदी से गंगा जल भरने के दौरान एक युवती नदी में डूब गई है। युवती की तलाश करने के लिए पुलिस और एसडीआरएफ ने नदी में सर्च ऑपरेशन भी चलाया, लेकिन कामयाबी नहीं मिल पाई।

मिली जानकारी के मुताबिक, खंडखरी गांव निवासी कुशालानंद उनियाल का परिवार शुक्रवार को पूजा-अर्चना करने के लिए कोटेश्वर मंदिर गया हुआ था। अपराह्न करीब 2 बजे के उनकी 19 वर्षीय बेटी राधिका भागीरथी नदी में गंगाजल लेने गई। नदी से गंगाजल भरने के दौरान पैर फिसलने से राधिका एकाएक नदी में डूब गई। आसपास मौजूद लोगों ने उसे नदी में डूबते हुए देखा। सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची।

गजा चौकी प्रभारी मनीष रावत ने बताया कि कोटेश्वर में भागीरथी नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन देर शाम तक भी उसका पता नहीं चल पाया। आज शनिवार को फिर से नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा।