pauri teka road girl fell into ditch

Pauri news : पौड़ी-सतपुली मोटर मार्ग पर टेका के समीप एक तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने सड़क किनारे खड़ी बाइक एवं युवक युवती को टक्कर मार दी। वाहन की टक्कर से युवती गहरी खाई में जा गिरी। जबकि युवक सड़क पर ही गिरकर घायल हो गया। घटना गुरुवार देर शाम की है। घटना के बाद वाहन चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पौड़ी में भर्ती कराया। जहां उनका उपचार चल रहा है। राजस्व पुलिस ने वाहन को सीज कर दिया है। घायल युवती के परिजनों की तहरीर पर वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

जानकारी के मुताबिक पौड़ी से करीब 8 किलोमीटर दूर टेका के समीप पर बीते गुरुवार शाम युवक-युवती सड़क किनारे बाइक खड़ी करके खड़े थे. इस दौरान अद्वाणी की ओर से पौड़ी आ रहे तेज रफ्तार बोलेरो वाहन किनारे खड़े वाहन एवं युवक-युवती को टक्कर मार दी। इस हादसे में सड़क किनारे खड़ी युवती खाई में गिर गई। जबकि युवक सड़क पर ही गिर गया। वहीँ वाहन चालक बाइक को करीब 10 मीटर तक घसीटता हुआ चला गया। घटना के बाद बोलेरो वाहन चालक फरार हो गया।

घटना की सूचना पर घटना स्थल पुलिस व राजस्व पुलिस की टीम ने खाई से घायल चुवती को रेस्क्यू किया और फिर दोनों घयलों को 108 की मदद से जिला अस्पताल पौड़ी में भर्ती कराया। जहां दोनों का उपचार चल रहा है। नायब तहसीलदार पौड़ी हरेंद्र खत्री ने बताया कि सड़क हादसे में अमीषा नेगी निवासी प्रेमनगर पौड़ी और देवेंद्र पुंडीर हाल निवास श्रीनगर-चैरास घायल हो गए हैं। उन्होंने बताया कि घायलो का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। चालक फरार चल है। वाहन सीज कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि घायल युवती के परिजन की तहरीर पर वाहन चालक अभिषेक के खिलाफ लापरवाही व तेजी से वाहन चलाने, लोगों को घायल करने की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फरार चालक की तलाश जारी है। मामले में जल्द ही अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।