girl-drown-in-river-at-sahastradhara

Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में बारिश का दौर लगातार जारी है। कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं। हरिद्वार में गंगा नदी चेतावनी रेखा से 40 सेंटीमीटर ऊपर गंगा बह रही है। रविवार दोपहर 2 बजे के बाद से गंगा वार्निंग लेवल से ऊपर बह रही है। गंगा का वार्निंग लेवल 293 मीटर है। जबकि लगातार हो रही बारिश के कारण फिलहाल गंगा 293.40 मीटर पर बह रही है। जिला प्रशासन की ओर से तटीय इलाके के लोगों को गंगा का जलस्तर बढ़ने पर अलर्ट कर दिया गया है।

सहस्त्रधारा में बही युवती

लगातार हो रही बारिश के कारण राजधानी देहरादून की सहस्त्रधारा नदी का जलस्तर भी बढ़ा हुआ है। रविवार को पिकनिक मनाने के लिए सहस्त्रधारा गई एक युवती नदी के तेज बहाव में बह गई। कंट्रोल रूम से एसडीआरएफ व पुलिस को सूचना मिली कि थी कि एक युवती जोकि सहस्त्रधारा पिकनिक स्पाट में अपने साथियों के साथ गई थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। युवती बहते हुए करीब एक किलोमीटर आगे जा पहुंची। जहाँ से टीम ने युवती को बेहोशी की हालत में रेस्क्यू कर एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया। युवती का नाम स्वाति जैन (20 वर्ष) है। युवती उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की रहने वाली बताई जा रही है। जो दोस्तों के संग पिकनिक मनाने सहस्त्रधारा आई थी।

डाकपत्थर में नहर में बहा 17 साल का लड़का

विकासनगर के डाकपत्थर में पुल नंबर एक पर एक बच्चा शक्ति नहर में डूब गया। बताया जा रहा है कि 17 वर्षीय आदित्य अपने दोस्तों के साथ शक्ति नहर किनारे अपनी बॉल ढूंढने गया था। तभी अचानक उसका पैर फिसला और सीधे शक्ति नहर में गिर गया। एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद ढकरानी से बच्चा का शव बरामद कर लिया है। बच्चे की पहचान आदित्य वर्धन पुत्र संजय पैनोली निवासी सरस्वती विहार डाकपत्थर के रूप में हुई।

देहरादून समेत पांच जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

उत्तराखंड में आज भी बारिश का क्रम बना रहेगा। उत्तराखंड के पांच जिलों में आज भारी बारिश होने की आशंका है। मौसम विभाग ने देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और चम्पावत जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि, हरिद्वार, टिहरी, बागेश्वर, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जिले के कई इलाकों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं वर्षा व भूस्खलन के कारण चारधाम यात्रा मार्ग लगातार बाधित हो रहे हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, अगले कुछ दिनों भारी बारिश होने की संभावना है। इसके चलते संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन और चट्टान गिरने से मार्ग अवरुद्ध हो सकते हैं। उन्होंने अनावश्यक यात्रा न करने की भी सलाह दी।