राजकीय इंटर कॉलेज कीर्तिखाल में गर्ल्स करियर काउंसलिंग का तृतीय चरण आज संपन्न हो गया. कार्यक्रम के मुख्य काउंसलर अनिल मंडोला प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज सारी ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को करियर से संबंधित कई बहुमूल्य सुझाव दिए. इस दौरान विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, स्थानीय शिल्प एवं कला, स्थानीय स्तर पर स्वरोजगार एवं खेलकूद में करियर बनाने हेतु छात्र-छात्राओं से आनंद दायक एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में विचार विमर्श किया.
छात्राओं ने करियर के संबंध विभिन्न सवाल सामने रख अपनी जिज्ञासाओं का समाधान पाया. साथ ही कौशलम कार्यक्रम का भी उनके द्वारा निरीक्षण किया गया. इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने विभिन्न स्टॉल लगाये थे. इनमें चीड़ की बाहरी छाल से बना केदारनाथ मंदिर एवं पिरुल से बनी टोकरी की उन्होंने विशेष सराहना की. तथा SCERT को प्रोजेक्ट बनाकर भेजने को कहा.
अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य इंद्रपाल जी ने समापन की घोषणा की. इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा.