military school ghodakhal

देहरादून : रक्षा मंत्रालय की ओर से सैनिक स्कूलों में बेटियों के एडमिशन को लेकर रास्ता साफ कर दिया गया है। सैनिक स्कूलों में पढ़कर देश सेवा का सपना देखने वाली बेटियां भी अब अपने सपनों का साकार कर सकेंगी। रक्षा मंत्रालय ने देश के पांच सैनिक स्कूलों में अब लड़कियों के लिए भी एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। रक्षा मंत्रालय ने चंद्रपुर (महाराष्ट्र), बीजापुर (कर्नाटक), कोडागु (कर्नाटका), कलिकिरी (आंध्र प्रदेश) और घोड़ाखाल (उत्तराखंड) स्थित देश के पांच सैनिक स्कूलों में इस वर्ष दोबारा एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अब यहां कक्षा 6 में लड़कियां भी एडमिशन ले सकेंगी।​ गौरतलब है कि बीते 31 अक्टूबर को ही सोसाइटी ने अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE) के लिए आवेदन की प्रक्रिया खत्म की थी। इसे दोबारा शुरू किया जा रहा है। 6 दिसंबर 2019 तक आवेदन किए जा सकते है। जबकि 5 जनवरी 2020 को प्रवेश प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी। जिसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट 20 मार्च 2020 तक जारी की जाएगी। यह परीक्षा देशभर के 26 सैनिक स्कूलों में कक्षा 6 से 9 में प्रवेश के लिए छात्रों का चयन करने के लिए आयोजित की जाती है।

हालांकि ये आवेदन सिर्फ छात्राओं (Girl students) के लिए ही लिए जा रहे हैं। इच्छुक अभ्यर्थी सैनिक स्कूल सोसाइटी की आधिकारिक वेबसाइट www.sainikschooladmission.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उत्तराखंड के नैनीताल जिले के घोड़ाखाल स्थित सैनिक स्कूल में इस वर्ष केवल कक्षा 6 में ही बालिकाओं को एडमिशन मिल सकेगा। कक्षा 06 में 65 सीटें हैं।

आपको बता दें, इससे पहले, केवल लड़कों को सैनिक स्कूलों में प्रवेश लेने की अनुमति थी. रक्षा मंत्री, राजनाथ सिंह ने 2017 के बाद से लड़कियों को इन स्कूलों में प्रवेश लेने की अनुमति देने की अनुमति दी थी.