gityer-program

पहाड़ बटि छांट के ल्योणा हम
संगीत का छवटा छवटा मोती
स्वर तालेगी व्हली मधुर जुगलबंदी
अर दिल्ली म बिखरली गीतुंगी ज्योति

नई दिल्ली :  पहाड़ के बच्चों के जीवन मे खुशियां बिखेरने के उद्देश्य से “बद्री केदार सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था” द्वारा पिछले वर्ष दिल्ली में गित्येर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जो कि काफी सफल रहा और इसके बाद ग्रामीण आँचल की इन प्रतिभाओं के जीवन मे भी आशानुरूप परिवर्तन आया। आपको बतादें कि गित्येर 2018 प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान प्राप्त कर चुके बच्चे आज गायकी के क्षेत्र में अपना बेहतर नाम कर रहे हैं।

गित्येर 2018 प्रतियोगिता की जबर्दस्त सफलता के बाद संस्था द्वारा इस वर्ष भी आगामी 17 नवम्बर 2019 को दिल्ली में उत्तराखंड के ग्रामीण आँचल की प्रतिभाओं के लिए “गित्येर 2019” प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। गित्येर प्रतियोगिता की आयोजक संस्था के सदस्यों ने बताया कि पिछले वर्ष के अनुभव से हमें ज्ञात हुआ कि उत्तराखंड के ग्रामीण परिवेश में संगीत में रूचि रखने वाली अनेक प्रतिभाएं है बस उन्हें तराशने की आवश्यकता है। इस वर्ष गित्येर प्रतियोगिता के लिए अब तक पहाड़ के दूर-दूर के गांवों से मधुर कंठधारी कई बाल गायक-गायिकाएं अपनी वीडियो भेज चुके हैं। हम चाहते हैं कि पहाड़ से कोई भी ऐसा बच्चा जो कि मधुर आवाज का मालिक हो किन्तु खुद की पहचान बनाने में असमर्थ हो वो इस सुअवसर से वंचित न रह जाए। अतः पहाड़ में रह रहे भाई बहनों से हमारा अनुरोध कि आपके आस-पास 10 से 20 साल का कोई बच्चा/ युवा जो अच्छा गा लेता है, उसकी 2 मिनट की वीडियो बनाकर निम्नलिखित नम्बरों पर भेज दें।राजपाल पंवार 9810470139, उमेश रावत 9910921767, माया रावत 8076318914, रमेश चंद 8802385956, सोनू वर्मा 95826 90870

आपकी जागरूकता की बच्चे के जीवन में उजाला ला सकती है। हमारे पास जितनी भी वीडियो उपलब्ध होंगी उन्हें हमारे जज सुनेगे और उनमे से बेहतरीन 10 बच्चों का गित्येर 2019 के लिए चयन करेंगे। “गित्येर 2019” प्रतियोगिता के विजेताओं को क्रमश: प्रथम पुरुष्कार 21000/- रूपये,  द्वितीय पुरुष्कार 15000/-, तृतीय पुरुष्कार 11000/- रुपये तथा अन्य सभी प्रतियोगियों को 5100/- रूपये की सहयोग राशि तो प्रदान की जाएगी। इसके अलावा अनेकों पुरुष्कारों से भी नवाजा जायेगा साथ ही प्रथम तीन बच्चों को रिकॉर्डिंग का भी चांस दिया जायेगा।

बद्री केदार सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था (रजि0) दिल्ली।

राजपाल सिंह पंवार (अध्यक्ष) 9810470139
माया रावत (उपाध्यक्ष) 8076318914
उमेश रावत (महासचिव) 9910921767
सोनू वर्मा (सांस्कृतिक सचिव) 9582690870
अंकिता चौहान (कोषाध्यक्ष) 8368715373

यह भी पढ़ें:

पौड़ी के खंडाह गाँव का अमन बना प्रथम गित्येर 2018 का विजेता