राजकीय इंटर कॉलेज पुरियाडांग विकास क्षेत्र कल्जीखाल में आज स्वर्ण जयंती समारोह आयोजन समिति की बैठक आयोजित हुई. समिति की यह तीसरी बैठक थी. बैठक की अध्यक्षता आयोजन समिति संरक्षक पूर्व प्रमुख सुरेंद्र सिंह नेगी एवं प्रधानाचार्य मनोज कुमार गुनियाल ने संयुक्त रूप की. बैठक में 01 जुलाई 2023 को होने जा रहे स्वर्ण जयंती समारोह के आयोजन की तैयारी को लेकर सभी सदस्यों ने अपने अपने विचार समिति के सम्मुख विस्तार पूर्वक रखे गए.
बैठक के दौरान समिति के सक्रिय सदस्य दलबीर सिंह रावत ने सुझाव दिया की कार्यक्रम का एक्शन प्लान किस प्रकार होगा यह पहले हमें प्रस्तुत करना होगा. वही समिति के संरक्षक सुरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि आयोजन किस प्रकार होगा यह आर्थिक की स्थिति पर निर्भर करेगा। शिक्षक हेमंत मोहन नैथानी ने सुझाव दिया कि आयोजन समिति में अधिक से अधिक सदस्यो को जोड़ा जाए और प्रतिमाह प्रत्येक सदस्य से सो रुपया सदस्यता शुल्क निर्धारित किया जाए. आज सभी सदस्यों ने अप्रैल से लेकर वर्तमान तक का अपना मासिक शुल्क भी जमा करवाया. साथ ही कोषाध्यक्ष मोहन सिंह रावत द्वारा अब तक आयोजन समिति के पास कितनी धनराशि उपलब्ध हुई उसका ब्योरा भी सहयोगकृताओ के नाम सहित समिति के सामने रखा गया.
इया मौके पर उपस्थित सदस्यों को एक-एक रसीद बुक भी उपलब्ध कराई गई. ताकि वह अपने-अपने स्तर पर कार्यक्रम को लेकर पूर्व छात्रों से धनराशि सहयोग के रूप में प्राप्त कर सकें. हालंकि बैठक में सदस्यों की बहुत कम उपस्थिति रही. समिति द्वारा इस पर भी चिंता जाहिर की गई. बैठक में संयोजक दलवीर सिंह रावत, सह संयोजक हेमंत नैथानी, उपाध्यक्ष जसबीर रावत, महामंत्री अशोक रावत, कोषाध्यक्ष मोहन सिंह रावत, महासचिव महाकांत नैथानी, शिक्षक सोहन सिंह रावत, रघुनाथ सिंह चौहान, रमेश रावत, ग्राम प्रधान मदन सिंह रावत, ग्राम प्रधान मोहन रावत, डाक्टर गिरीश नैथानी, सुदमा प्रसाद नैथानी, विनोद रावत अनिल रावत, रमेश रावत, पूर्व प्रधान सुदामा नैथानी, आजाद सिंह चौहान, शिक्षक बालम सिंह राणा, शिक्षक राकेश भारती आदि उपस्थित थे. बैठक का संचालन मीडिया प्रभारी प्रभारी जगमोहन डांगी ने किया.