chamoli-corona-case

चमोली जिले के जिला कोविड सेंटर गोपेश्वर में भर्ती 31 कोरोना पाॅजिटिव में से 15 स्वस्थ्य होने के बाद आज शुक्रवार को उन्हें अपने घरों को भेज दिया गया है। इन सभी को 14 दिन घर पर ही एकांतवास पर रहना होगा।

जिला चिकित्सालय गोपेश्वर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. जीवन सिंह चुफाल ने बताया कि जिला कोविड सेंटर में भर्ती 31 कोरोना पाॅजिटिव में से 15 लोग स्वस्थ्य हो गये है। जिन्हें आज  घर भेज दिया गया है। जाे अब 14 दिन घर पर ही एकांतवास में रहगे l  ठीक होकर घर भेजे गये मरीजों में 10 गैरसैण, चार घाट तथा एक थराली का व्यक्ति शामिल है। 15 मरीजों के ठीक होने के बाद घर भेजे जाने पर उन्हें व्यापार संघ के अध्यक्ष अनूप पुरोहित ने फूल भेंट कर उनके स्वस्थ और दीर्घायु कामना की। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने ताली बजाकर उन्हें विदा किया। इस मौके पर सीएमएस डाॅ. जीवन सिंह चुफाल, डाॅ. मानस सक्सेना, डाॅ. हिमांशु मिश्रा, फार्मेसिस्ट बीएस भंडारी आदि मौजूद रहे।

वहीं भराड़ीसैंण में क्वारीटीन एक व्यक्ति में हुई कोरोना संक्रमण की पुष्टि, व्यक्ति गैरसैंण ब्लाक का बताया जा रहा है।