उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने राज्य में आवश्यक सेवाओं से संबंधित कार्यालयों को छोड़कर बाकी सभी सरकारी दफ्तरों को 28 अप्रैल तक बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है। 28 अप्रैल तक सभी सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे इस दौरान कार्यालयों तथा उनके आसपास के क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन करवाया जाएगा। वहीं इस दौरान आवश्यक सेवाओं से संबंधित कार्यालय खुले रहेंगे।

बता दें कि राज्य में बीते 24 घंटों में 5 हजार 84 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जबकि 81 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। जोकि अब तक का एक दिन का सर्वाधिक आंकड़ा है।