Primary Teachers Association Khirsu

श्रीनगर गढ़वाल: शिक्षक दिवस के अवसर पर उत्तराखंड राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ खिर्सू के एक शिष्ट मंडल ने ब्लॉक अध्यक्षा रेखा नेगी के नेतृत्व में खंड शिक्षा अधिकारी खिर्सू से विभिन्न शिक्षक समस्याओं पर वार्ता की। इस दौरान शिक्षकों ने सर्वप्रथम शिक्षक दिवस के अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी को सम्मानित किया।  तत्पश्चात अध्यक्षा रेखा नेगी के नेतृत्व में आठ सूत्रीय मांगों पर वार्ता की गई।

संगठन ने अवगत कराया कि पूर्व में उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय श्रीनगर में संचालित हो रहा था। जिससे सभी संकुल के शिक्षक शिक्षकों को सूचनाओं के आदान-प्रदान में सुगमता होती थी। परंतु अब उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय खिर्सू शिफ्ट होने के कारण सूचनाओं के आदान-प्रदान में अव्यवस्था का माहौल पैदा हो गया है। विभागीय सूचनायें तो संकुल प्रभारी के माध्यम से आदान-प्रदान हो जातीहैं, परंतु शिक्षक सेवा नियमावली से जुड़ी सूचनाओं के लिए संकुल प्रभारी मना कर रहे हैं। जिससे एक विकट समस्या उत्पन्न हो गई है।

शिष्ट मंडल ने खंड शिक्षा अधिकारी से आग्रह है कि उक्त सूचना के समाधान हेतु सामान्य स्थापित कर स्पष्ट आदेश निर्गत करें साथ ही प्रस्तावित FLN प्रशिक्षण में संकुल गोदा में कार्यरत सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण खिर्सू में करवाया जाए। जिससे शिक्षकों को कम से कम समस्याओं का सामना करना पड़े। इसके अतिरिक्त अन्य छह मांगों पर भी संगठन ने खंड शिक्षा अधिकारी से वार्ता की। खंड शिक्षा अधिकारी ने समस्याओं के शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया।

प्रतिनिधिमंडल में ब्लॉक अध्यक्षा रेखा नेगी, कोषाध्यक्ष आनंद पवार, शिक्षक कुलदीप पंत, मुकेश बहुगुणा, शिक्षिका सरिता जोशी, कुसुम काला, अनीता गुसाई, रेनू भट्ट, बंदना उनियाल, अरुण चमोली, उमा, कीर्ति रावत, उर्वशी चौहान आदि सम्मिलित थे।

आठ सूत्रीय ज्ञापन

  1. आपको विदित है कि पूर्व में उप शिक्षा अधिकारी कैम्प कार्यालय श्रीनगर से संचालित हो रहा था जिसके कारण हमारे सभी संकुलों के अध्यापक अध्यापिकाओं को विभागीय सूचनाओं के आदान प्रदान में सुगमता होती थी, मगर उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय के खिर्स् शिफ्ट हो जाने के कारण सूचनाओं के आदान प्रदान में एक अव्यवस्था का सा माहौल पैदा हो गया है। जिसमें विभागीय सूचनाओं के साथ-साथ शिक्षकों की सेवा नियमावली से संबंधित सूचनाएँ भी होती हैं विभागीय सूचनाएँ तो संकुल प्रभारी के माध्यम से पहुँच जाती हैं मगर शिक्षकों की सेवा नियमावली से जुड़ी सूचनाओं के आदान प्रदान में संकुल प्रभारियों द्वारा मना किया जा रहा है जिससे एक व्यापक समस्या खड़ी हो गई है। अतः से निवेदन है कि उक्त समस्या के समाधान में समन्वय स्थापित करवाने हेतु सकारात्मक पहल करवाते हुए स्पष्ट आदेश करवाने की कृपा कीजिएगा।
  2. उक्त समस्या के समाधान हेतु उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन को कार्यालय के माध्यम से संकुल प्रभारियों के कार्य दायित्वों के सम्पूर्ण निर्देशन की प्रति भी उपलब्ध करवाने की कृपा करवाने का कष्ट करेंगे।
  3. संगठन के संज्ञान में यह भी आया है कि विकास क्षेत्र में कार्यरत शिक्षा मित्रों के विशेष अवकाश लेने पर भी रोक लगा दी गई है, जबकि पूर्व में ये अवकाश संबंधित अधिकारी द्वारा स्वीकृत किए गए थे जिसके कारण अब वर्तमान में एक असंजस की स्थिति पैदा हो गई है अतः से निवेदन है कि उक्त के संबंध में भी कार्यालय के द्वारा संगठन को उपरोक्त नियम से संबंधित आदेश उपलब्ध करवाने की कृपा करेंगे ताकि संबंधित शिक्षकों के संबंध में नियमानुसार फैसला लिया जा सके ।
  4. उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन को उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय खिर्स में कार्यरत लिपिकों के पटलों की कोई जानकारी नहीं है जिसके कारण संगठन को विशेष पटल पर निर्धारित लिपिक से संपर्क करने में असुविधा का सामना करना पड़ता है अतः से विनम्र निवेदन है कि उक्त समस्या के निराकरण हेतु संगठन को उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कार्यरत समस्त लिपिकों के पटल सहित दूरभाष नंबर उपलब्ध करवाने हेतु संबंधित कर्मी को आदेशित करवाने की कृपया करेंगे।
  5. 8 अगस्त से प्रस्तावित FLN प्रशिक्षण के संबंध में उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन शिक्षकों के हितों के संबंध में आपसे विनम्र अनुरोध करना चाहता है कि संकुल गोदा में कार्यरत सभी शिक्षकों का प्रशिक्षण खिर्स में ही सम्पन्न करवाने हेतु सकारात्मक व्यवस्था बनाने हेतु प्रयास किए जाएँ ताकि शिक्षकों को कम से कम समस्याओं का सामना करना पड़े क्योंकि भौगोलिक रूप से गोदा संकुल के शिक्षकों के लिए श्रीनगर में प्रशिक्षण करना दुष्कर होता है आमः शिक्षकों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम भ यथासक्रम संशोधाना करवानी की महत्मी कृपा करनी का कष्ट कीजिएगा।
  6. संगीता रावत स।अ। रा.प्रा. वि. खिर्स की प्रार्थना पत्र के अनुसार अध्यापिका की समस्या का समाधान करने की कृपा कीजिए। अध्यापिका दो माह से रा. प्रा. वि. बूदेश में अपनी सेवाएं दे रही है और अध्यापिका के मूल विद्यालय की वर्तमान छात्र संख्या 11 है अतः छात्र हित को देखते हुए अध्यापिका को पुनः रा. प्रा. वि. खिर्जू के लिए कार्य मुक्त करने की कृपा कीजिएगा तथा चक्रीय क्रम में ड्यूटी लगाने की कृपा कीजिएगा।
  7. उमेश लिंगवाला स।अ। रा. प्रा. वि।खोला का प्रार्थना पत्र के समस्या का समाधान भी करने की कृपा कीजिएगा। अनुसार
  8. संजय टमटा प्र. अ. रा. प्रा. वि. भेलगढ़ की KRY में लंबे समय से आप हस्ताक्षर नहीं कर रहे है कृपया टमटा जी के प्रार्थना पत्र के करवाई, मार्ग दर्शन, दिशा निर्देश दीजिएगा।