UKSSSC paper leak case

UKSSSC Paper Leak Cases : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) के पेपर लीक मामले में लगातार चौंकाने वाले खुलासों के साथ बड़ी-बड़ी गिरफ्तारियां हो रही हैं। अभी तक पुलिस और एसटीएफ ने 24 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है।

मंगलवार शाम को पेपर लीक मामले में शासन ने 2 अपर निजी सचिव को सस्पेंड कर दिया है। बीते दिनों उत्तराखंड सचिवालय में कार्यरत अपर निजी सचिव सूर्य प्रताप सिंह और गौरव कुमार चौहान दोनों का नाम यूकेएसएसएससी पेपर लीक में सामने आया है। दोनों इस वक्त जेल में बंद हैं। उत्तराखंड एसटीएफ ने दोनों अधिकारियों को गिरफ्तार किया था।

उत्तराखंड एसटीएफ की रिपोर्ट पर शासन में मंगलवार को दोनों अधिकारियों के सस्पेंड कर दिया। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने निलंबन का आदेश जारी कर दिया है। बताया जा रहा है कि अभी पेपर लीक मामले में कुछ और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

UKSSSC परीक्षा पेपर लीक मामले में अभी तक 24 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं, 60 नकलची अभ्यर्थियों की पहचान हो चुकी है। STF के अनुसार अभी तक इस परीक्षा में शामिल लगभग 80 अभ्यर्थियों ने आकर अपने बयान दर्ज करा दिए हैं।