श्रीनगर गढ़वाल: शिक्षक दिवस से अवसर पर राजकीय शिक्षक संघ ब्लाक खिर्सू द्वारा एसपी मैमोरियल कालेज भक्तियाना, श्रीनगर गढ़वाल में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि प्रोफेसर डीएस नेगी, केन्द्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल, विशिष्ट अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता एवम एसपी मेमोरियल बीएड कॉलेज के फाउंडर मेंबर प्रदीप तिवारी एवं अति विशिष्ट अतिथि इंजिनियर सत्यजीत खण्डूरी जी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता खण्ड शिक्षा अधिकारी खिर्सू सरोप सिंह मेहरा तथा संचालन मनोज काला ब्लाक अध्यक्ष खिर्सू द्वारा किया गया। शिक्षक दिवस के अवसर पर विशिष्ट कार्यो के लिए विकास खण्ड खिर्सू के 8 होनहार छात्रों को स्व. सुरेश मणी गिरि स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया। कुमारी मोनिका राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर गढ़वाल, बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन, हिमांशु तडियाल, राजकीय इंटर कॉलेज सुमाडी, बोर्ड परीक्षा में उपलब्धि, कुमारी सविता, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर गढ़वाल, खेल में बेहतर प्रदर्शन के लिए, कृष्णा रावत, राजकीय इंटर कॉलेज दिखोल्यू, खेल में बेहतर प्रदर्शन के लिए, कुमारी दिपाली, राजकीय इंटर कॉलेज खण्डाह, पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों के लिए, रोबिन सिंह, राजकीय इंटर कॉलेज मरखोडा, सामाजिक सहभागिता के लिए, सौरभ सिंह, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गहड, विज्ञान गतिविधियों के लिए, कुमारी अंबिका, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर गढ़वाल, सामाजिक सहभागिता के लिए स्वर्गीय सुरेश मणी गिरि स्मृति सम्मान से सम्मानित किये गये।
इनके अलावा अपनी विशिष्ट उपलब्धियों के लिए सम्मानित हुए अध्यापक/अध्यापिकाओं में पियूष पाणी धस्माना, प्रवक्ता, राजकीय इंटर कॉलेज स्वीत, नवाचार के क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धियों (राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर छात्रों का प्रतिभाग), श्रीमती सरिता उनियाल, प्रवक्ता, भौतिक विज्ञान, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर, (गढ़वाल कक्षा शिक्षण में सूचना तकनीक के लिए), संतोष पोखरियाल, सहायक अध्यापक गणित, राजकीय इंटर कॉलेज खण्डाह (सामाजिक समरसता समाजोत्थान के कार्यो में सहभागिता), श्रीमती वंदना रावत, सहायक अध्यापिका विज्ञान, राजकीय इंटर कॉलेज नवाखाल (श्रेष्ठ परीक्षाफल में), अखिलेश चमोला, सहायक अध्यापक हिंदी, राजकीय इंटर कॉलेज सुमाडी (बच्चों के प्रोत्साहन में सक्रिय भूमिका) के लिए सम्मानित किया गया।
आयोजन में कैलाश पुण्डीर महेश गिरि, प्रवेश चमोली, जगपाल सिंह चौहान, जयदीप रावत, दुर्गेश बर्तवाल, रेखा संगवान, दलवीर शाह आदि मौजूद रहे।