no odd even in uttarakhand

देहरादून : मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के निर्देश पर प्रदेश में वाहनों के लिए लागू की गई ऑड-ईवन व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया है। ऑड-ईवन व्यवस्था से लोगों को हो रही व्यावहारिक कठिनाइयों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।  इस संबंध मे अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं।

बतादें कि लॉकडाउन 4.0 को लेकर केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन्स पर राज्य सरकार ने प्रदेश के आठ निगमों देहरादून, ऋषिकेश, रुद्रपुर, काशीपुर, हरिद्वार, कोटद्वार, रुड़की और हल्द्वानी में निजी चौपहिया वाहनों की आवाजाही ऑड-ईवन नंबर प्लेट के आधार पर करने का निर्णय लिया था। उत्तराखंड सरकार ने आज अपने पिछले फैसले पर U टर्न लेते हुए प्रदेश के इन 8 शहरों में निजी चौपहिया वाहनों के संचालन के लिए बनाई ऑड-ईवन (सम-विषम) की व्यवस्था को समाप्त कर दिया है। अब पहले की तरह सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक वाहनों का रोज संचालन हो सकेगा।