monitoring committees to prevent corona infection

कल्जीखाल : उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर शहरी इलाकों से होते हुए अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी तेजी से बढ़ने लगी है। गांवों में कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने को लेकर शासन/प्रशासन द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर निगरानी समितियां गठित करने आदेश पहले ही दिए जा चुके हैं। जिसके बाद इन दिनों कल्जीखाल ब्लॉक में विभिन्न ग्राम सभाओं में कोरोना पर नियंत्रण को लेकर पंचायत समितियां गठित की जा रही हैं। ब्लॉक के खण्ड विकास अधिकारी सत्या प्रकाश भारद्वाज ने बताया अब तक ब्लॉक के 87 मे 70 ग्राम पंचायतों में कोरोना नियंत्रण को लेकर निगरानी समितियां गठित हो चुकी हैं।

इसीक्रम में 20 मई को कल्जीखाल ब्लॉक की ग्राम पंचायत सैनार की ग्राम प्रधान श्रीमती सुमिला देवी की अध्यक्षता में कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम तथा सामान्य उपचार हेतु दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने हेतु पंचायत स्तरीय समिति का गठन किया गया। जिसमे सुमिला देवी (ग्राम प्रधान) अध्यक्ष, गुड्डी देवी, सुषमा देवी (आंगनबाड़ी कार्यकत्री), वीरेंद्र प्रसाद (ग्राम प्रहरी), जोगिंदर सिंह (वन पंचायत सरपंच), सीता देवी (उपप्रधान) तथा केशवानंद (सामाजिक कार्यकर्ता) सदस्य के रूप में शामिल हैं।

इसी प्रकार ग्राम पंचायत पंचाली में ग्राम प्रधान श्रीमती संतोषी रावत की अध्यक्षता कोविड-19 नियंत्रण समिति का गठन किया गया। जिसमें ग्राम प्रधान संतोषी रावत (अध्यक्ष) के अलावा सुनीता देवी (आंगनबाड़ी कार्यकर्ती), नीलम देवी (आशा कार्यकत्री) कोमल सिंह (वन पंचायत सदस्य), अंजू देवी (महिला मंगल दल सदस्य), तनुज रावत (युवक मंगल दल सदस्य), मुकेश चंद्र (ग्राम प्रहरी), मुकेश सिंह (ग्राम प्रधान प्रतिनिधि) सदस्य के रूप में शामिल हुए। इसी प्रकार ग्राम सभा शाकिनी (बड़ी) में भी कोविड-19 की रोकथाम हेतु नियंत्रण समिति का गठन किया गया। जिसमें ग्राम प्रधान लक्ष्मी देवी को अध्यक्ष, पुष्पा देवी (आंगनबाड़ी कार्यकत्री), आशा कार्यकत्री सौरती देवी, उपप्रधान जसवंत सिंह, राजकुमार (युवक मंगल दल), श्रीमती यशोदा देवी  (महिला मंगल दल), जसवंत सिंह (ग्राम प्रहरी) सदस्य बनाए गए। इसके अलावा ग्रामसभा ओलना में भी पंचायत स्तरीय समिति का गठन किया गया। जिसमें ग्राम प्रधान मोहन सिंह को अध्यक्ष, मंजू भट्ट (आंगनबाड़ी कार्यकत्री), बिजेश्वरी देवी (आशा कार्यकत्री), दिनेश सिंह (ग्राम प्रहरी), आलम सिंह (वन पंचायत सरपंच), इन्दू देवी (उपप्रधान), सपना देवी (महिला मंडल उपाध्यक्ष) को समिति का सदस्य बनाया गया। इसके अलावा अब तक कल्जीखाल ब्लॉक में 70 ग्राम पंचायतों में कोरोना नियंत्रण को लेकर निगरानी समितियां गठित हो चुकी हैं।

जगमोहन डांगी