उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की 21वीं वर्षगांठ पर वासुकी फाउंडेशन ने भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। पौड़ी जनपद के रिखणीखाल विकासखंड के पाणीसैंण में नौशिण देवी मंदिर के प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में स्थानीय विधायक महंत दिलीप रावत ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। विधायक रावत ने कहा कि सौ करोड से ज्यादा लोगों को कोविड वैक्सीन का टीका कर भारत ने विश्व में कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि एक लंबे अंतराल के बाद अब तीज त्योहार और मेले उत्सवों की रंगत लौटने लगी है।

इस मौके पर उत्तराखंड भाजपा के विशेष आमंत्रित सदस्य और पुलिस से सेवानिवृत्त उप अधीक्षक बीएल मधवाल ने कहा कि उत्तराखंड के विकास में प्रत्येक व्यक्ति की जनसहभागिता जरूरी है। मधवाल ने उत्तराखंड राज्य आंदोलन के दिनों को याद करते हुए कहा कि राज्य आंदोलन में लोगों ने अपने प्राणों की आहुति देकर उत्तराखंड राज्य बनवाया है। अब यह हम सब लोगों का कर्तव्य बनता है कि हम सब मिलकर अपने उत्तराखंड को सजाने और संवारने का काम करें। उन्होंने कहा कि पलायन रोकने के लिए स्वरोजगार के साथ-साथ सेवानिवृत्त लोगों को घर वापसी कर उदाहरण पेश करना चाहिए।

कार्यक्रम के मुख्य संयोजक और वासुकी फाउंडेशन के अध्यक्ष पीएन शर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित अपार जनसमूह का आभार व्यक्त करते हुए क्षेत्र के विकास के लिए अपनी वचनबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य निर्माण में मातृशक्ति का अहम योगदान है। आज भी महिलाएं उत्तराखंड में कृषि,कामकाज और आर्थिकी की मुख्य धुरी हैं। ऐसे में महिला सशक्तिकरण उत्तराखंड राज्य की पहली जरूरत है। शर्मा ने आश्वासन दिया कि वासुकी फाउंडेशन बालिका शिक्षा, स्वास्थ्य महिला कल्याण के लिए इसी तरह समर्पित भाव से काम करता रहेगा।

कार्यक्रम को सफल बनाने में नौशिण देवी मंदिर समिति के समस्त पदाधिकारियों और स्थानीय जनता ने अहम भूमिका का निर्वाह किया।

लोकगायक मुकेश कठैत के निर्देशन में लोकगायक जनार्दन नौटियाल, शकुंतला बुडाकोटी, रमेश भारद्वाज, मनीष लखेड़ा, स्थानीय कलाकार मनमोहन गौनियाल आदि ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।