raiwala-mahotsav

देवभूमि पौराणिक सोसाइटी द्वारा आयोजित पांच दिवसीय रायवाला महोत्सव का आज सायंकाल 6:30 बजे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुभारंभ होगा. गवर्नर अवार्डेड प्रवक्ता डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल मुख्य अतिथि के रुप में कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे. पौराणिक सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य सुमन धस्माना ने बताया कि वर्ष 2005 से लगातार सोसायटी द्वारा शिक्षा पर्यावरण धर्म संस्कृति के संरक्षण के लिए विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इस वर्ष 29 जनवरी से 2 फरवरी तक रायवाला खेल मैदान में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. विशेष रुप से उत्तराखंड की संस्कृति, बोली भाषा के संरक्षण तथा नई पीढ़ी में संस्कार युक्त शिक्षा पर्यावरण के प्रति जागरूकता स्वच्छता के उद्देश्य से राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कलाकार 5 दिनों तक अपनी कलाओं का प्रदर्शन यहां पर करेंगे हजारों की संख्या में जनता एकत्रित रहेगी.

आचार्य धस्माना ने बताया कि विशुद्ध रूप से गैर राजनीतिक इस साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ शिक्षा क्षेत्र में प्रथम गवर्नर अवार्डेड राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज आईडीपीएल के संस्कृत प्रवक्ता डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल साईं काल ठीक 6:30 बजे पांच दिवसीय कार्यक्रमों का मुख्य अतिथि के रूप में उद्घाटन करेंगे. इस अवसर पर देव संस्कृति विश्वविद्यालय के आचार्यों द्वारा वेद पाठ, रायवाला रामलीला समिति के कलाकारों द्वारा विभिन्न झांकियां तथा मंगलेश डंगवाल जैसे गढ़वाली गायक कारों द्वारा अपनी प्रस्तुति मुख्य अतिथि के स्वागत में दी जाएंगी, श्री धस्माना ने प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत प्रतिभाओं से इन पांच दिवसों में अपनी प्रस्तुति देने का आव्हान किया है.