Hansadhar Nautiyal

श्रीनगर गढ़वाल : कारगिल शहीद कुलदीप सिंह राजकीय इंटर कॉलेज खंडाह में कार्यरत हंसाधर नौटियाल को दिव्यांग पुरस्कार से नवाजे जाने पर विद्यालय परिवार द्वारा भव्य स्वागत सम्मान का आयोजन किया गया. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से पुरस्कृत होने के पश्चात विद्यालय लौटने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य आरपी किमोठी ने हंसाधर नौटियाल को दिव्यांग पुरस्कार में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हंसाधर नौटियाल ने अपनी कर्तव्यनिष्ठा एवं लगन से विद्यालय में भी एक अमिट छाप छोड़ी है. उनके द्वारा लिखे गए स्लोगन सदैव चिरस्मरणीय रहेंगे. उन्होंने कहा कि लगनशीलता के द्वारा ही हंसाधर नौटियाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है.

दिव्यांग पुरस्कार से लौटने की पश्चात हंसाधर नौटियाल ने विद्यार्थियों को कहा कि अगर आप अपने अंदर की प्रतिभा को पहचान कर उसे लगातार प्रयासरत रहे तो निसंदेह एक दिन सफलता अवश्य मिलती है. उन्होंने सभी दिव्यांग भाई बहनों को अपने कार्य क्षेत्र में सदा प्रयासरत रहने का आवाहन किया. इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक संतोष पोखरियाल ने कहा कि हंसाधर नौटियाल की लगनशीलता सभी को प्रेरित करती है. उन्होंने कहा कि हंसाधर नौटियाल ने दिव्यांग पुरस्कार में प्रथम स्थान प्राप्त कर समस्त विद्यालय को गौरवान्वित किया है.

इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता बीएस नेगी, जीएस जीएल नथवान, केवी सकलानी, बीपी गौड़, बीएस गौड़, जसपाल बिष्ट, दलबीर सिंह शाह, हेमचंद ममगांई, कुसुम लता थपलियाल, लक्ष्मी सेन, सुनीता आर्य, पवन ग्वाड़ी, मयंक पन्त, राकेश रूडोला, नरेंद्र रावत, कपिल मुयाल, नरेशमा एवं विद्यालय के सदन नायक एवं नायिकाओं ने हंसाधर नौटियाल का फूल मालाओं से अभिनंदन किया.

इस अवसर पर हंसाधर नौटियाल ने समस्त विद्यार्थियों को अपनी तरफ से मिष्ठान मिश्रित किया. कार्यक्रम का संचालन राजवीर सिंह बिष्ट सहायक अध्यापक अंग्रेजी ने किया.