teachers-training-uttarakhand

देहरादून: उत्ताराखंड के शिक्षकों को शिक्षा मंत्री ने बड़ी राहत देते हुए शीतकालीन अवकाश के दौरान होने वाली ट्रेनिंग प्रोग्राम को टालने का फैसला लिया है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने अधिकारियों को शीतकालीन प्रशिक्षण को रद्द करने के निर्देश दे दिए। बता दें कि पहले शिक्षकों की ट्रेनिंग प्रोग्राम 03 जनवरी से 13 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश के दौरान प्रस्तावित थे। जिस पर शिक्षक संगठनों ने कड़ा विरोध जताया था। इसके बाद शुक्रवार को शिक्षा विभाग ने ट्रेनिंग कार्यक्रम की तिथि 03 जनवरी के बजाय 09 जनवरी से कर दी थी। हालांकि उसके बावजूद संगठन इसे शीतकालीन सत्र के बाद करने की मांग पर अड़े रहे।

शनिवार को शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने साफ कर दिया है कि शिक्षक शीतकालीन अवकाश में प्रशिक्षण नहीं लेंगे और इसके लिए शिक्षा निदेशालय में आदेश तैयार कराया जा रहा है। शिक्षा मंत्री ने अपने विशेष कार्यकारी अधिकारी नरेंद्र तिवारी को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है, जो निदेशालय में आदेश तैयार करवा रहे हैं कि शिक्षक शीतकालीन अवकाश में प्रशिक्षण नहीं लेंगे।