groom has been sued under the covid rules

उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए लगाये गए कोविड कर्फ्यू का उल्लंघन करना एक दूल्हे को भारी पड़ गया। पुलिस ने आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत दूल्हे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामला हरिद्वार जिले के रुड़की का है। पुलिस की यह कार्रवाई शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है।

बता दें कि उत्तराखंड में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए शासन द्वारा रविवार को साप्ताहिक तालाबंदी के साथ ही रात्रि कालीन कर्फ्यू भी लगाया गया है। साथ ही शादी समारोह में शामिल होने वाले लोगों की संख्या घटाकर 50 कर दी गई है। परन्तु पुलिस को इन नियमों के उल्लंघन की लगातार शिकायतें मिल रही हैं। सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अब पुलिस ने सख्ती से पालन कराना शुरू कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के चावमंडी निवासी अजय की रविवार रात शादी थी। शादी का आयोजन कृष्णा नगर स्थित एक बैंक्वेट हॉल में था। शादी समारोह में 100 के करीब मेहमान मौजूद थे। इसबीच किसी ने गंगनहर कोतवाली पुलिस को सूचना दी कि कृष्णा नगर में एक बैंक्वेट हॉल में हो रही शादी में कोविड गाइड लाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। समारोह में 50 से अधिक मेहमानों को बुलाया गया है। जबकि प्रशासन ने रविवार को ही कोविड संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए शादी समारोह में शामिल होने वालों की संख्या 100 से घटाकर 50 की थी। सूचना की गंभीरता को देखते हुए गंगनहर कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। दूल्हा अपने करीब सौ बराती के साथ वहां पर मौजूद था। पुलिस को देखते ही रंग में भंग हो गया। पुलिस ने कोविड चावमंडी निवासी अजय (दूल्हे) के खिलाफ कोविड कर्फ्यू के उल्लंघन के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। अजय अपनी बारात में 50 से अधिक मेहमानों को लेकर शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचा था।