Groom tested covid-19 positive

देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों के बीच राजधानी देहरादून से एक चौकाने वाली खबर सामने आ रही है। जहाँ एक दूल्हे की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद दुल्हन सहित 17 बारातियों को क्वारेंटाइन किया गया है। कोरोना संक्रमण के मामलों में देहरादून पूरे राज्य में टॉप चल रहा है। प्रदेश में अब तक कुल 3258 कोरोना संक्रमण के मामलों में से 785 मामले अकेले देहरादून के हैं। और अब एक दूल्हे के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद से स्वास्थ्य विभाग में हडडकंप मचा हुआ है।

जानकारी के मुताबिक देहरादून के कांवली रोड निवासी एक युवक की बीते 29 जून को शादी हुई थी। शादी के बाद अचानक युवक की तबीयत बिगड़ गई। उसे खांसी, जुकाम और बदन दर्द की शिकायत थी। इसके बाद दूल्हे ने एक निजी डॉक्टर से जांच करवाई तो डॉक्टर ने एहतियात के तौर पर प्राइवेट लैब से युवक की जांच करवाई। अब युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। डॉक्टरों की टीम युवक के घर पहुंची और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके साथ ही दुल्हन सहित अब तक 17 लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम दूल्हे के संपर्क में आए अन्य लोगों की तलाश में लगी है। क्वारंटाइन किये गए सभी लोगों के कोरोना सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जायेंगे।