Groups of Gopals reached to burst the pot in Rajeshwari temple Ghandiyal

विकासखंड कल्जीखाल के घंडियाल स्थित राजराजेश्वरी मंदिर परिसर में युवा संगठन समिति घड़ियाल द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें घंडियाल बाजार में युवा संगठन समिति द्वारा शोभा यात्रा निकाली गई। प्रात: 10 बजे शुरू हुई शोभायात्रा में बच्चों द्वारा भगवान श्री कृष्ण, वासुदेव, बलराम, राधा तथा रुकमणी आदि की वेशभूषा में झांकियां निकाली गई।

उसके बाद दोपहर में मंदिर परिसर में दही हांडी मटकी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें दूरदराज से भारी संख्या में आए श्रद्धालुओं तथा ग्रामीणों की भीड़ देखने को मिली। सीनियर वर्ग तथा जूनियर वर्ग के गोपालों की टीमों के बीच हुए इस मटकी फोड़ मुकाबले में जूनियर वर्ग के गोपालों की टीम मटकी फोड़ने में कामयाब रही। इस दौरान मंदिर प्रांगण में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। वही मंदिर समिति की ओर से भंडारा आयोजित कर श्रद्धालुओं में खीर वितरित की गई।

आयोजन के दौरान बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य संजय डबराल की मौजूदगी रही। कार्यक्रम का संचालन जगमोहन डांगी ने किया। कार्यक्रम में मंदिर समिति, महिला मंगल दल तथा स्थानीय व्यापार सभा का सहयोग रहा। कार्यक्रम में मंदिर समिति के अध्यक्ष राकेश रावत, महिला मंगल दलों की अध्यक्ष गायत्री देवी, नीतू लिंगवाल, आशा देवी तथा व्यापार संघ घंड़ियाल के अध्यक्ष संजय रावत आदि की इस दौरान मौजूदगी रही।

राजेश्वरी मंदिर मंदिर घंडियाल से जगमोहन डांगी की रिपोर्ट