देहरादून : अन्तरष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के अवसर पर भारत स्काउट एण्ड गाइडस जिला संस्था देहरादून के तत्वावधान में जिला मुख्यायुक्त एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी, देहरादून की अध्यक्षता में देहरादून जनपद के एडौल्टvलीड़र, कब-बुलबुल, स्काउट-गाइड, रेजर-रोवर के लिये दैनिक दिनचर्था पर आधारित पर्यावरण के नवीन थीम के साथ सभी वर्गों के लिये प्रतियोगिताओ का ऑन लाइन आयोजन किया गया।

जिला मुख्यायुक्त व मुख्य शिक्षा अधिकारी, देहरादून श्रीमती आशा रानी पैन्यूली ने बताया कि कब विंग में प्रथम-अभिनव व राहुल रा.प्रा.वि. 07 ऋशिकेश तथा स्कालर होम देहरादन के  घनुष्क सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किय। बुलबुल विंग में रा.प्रा.वि. भोपालपानी की मानवी  प्रथम, रा.प्रा.वि. 07 ऋशिकेश की जीविका ने द्वितीय स्थान व मसूरी गर्ल्स इंटर कॉलेज मसूरी की रिषिका उनियाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

स्काउट विंग में एकलव्य कालसी के संदीप चौहान ने प्रथम स्थान, जनता इंटर कॉलेज नयागॉव देहरादून के प्रियांशु नेगी ने तृतीय स्थान व एकलव्य विदयालय, कालसी के पंकज कुमार तृतीय स्थान पर रहे।

गाइड विंग में राइका भगद्वावारीखाल की प्रियंका प्रथम, राइका त्यूणी, चकराता की तनीषा जोशी द्वितीय तथा हरिचन्द गुप्ता आ.क.इ.का. ऋषिकेश की स्नेहा रावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

एडौल्ट लीडर विंग में प्रथम स्थान पर श्रीमती शीला नौटियाल राइका त्यूणी चकराता, द्वितीय स्थान फ्ऱ रीना रावत ओपन ग्रुप देहरादून तथा तृतीय स्थान पर श्रीमती मंजू गिरी हरिचन्द्र गुप्त आकइका. ऋषिकेश रही।

प्रतियोगिताओं में बच्चों के साथ शिक्षकों ने भी बढ़ चढ़ कर प्रतिमाग किया।

डॉ. अजय शेखर बहुगुणा जिला सचिव देहरादून  ने बताया कि कब-बुलबुल ने वेस्ट मटीरियल से अपने प्रिय पशु पक्षी के मुखौटे तैयार कर रोल प्ले किया। स्काउट गाइड ने पक्षी घरौदा, प्लान्ट कैन्टर, कम्पोस्ट बिन तैयार कर पौधा रोपण किया गया। पौलीथिन उपयोग को हतोत्साहित करने हेतु स्काउर गाइड ने कागज व कपड़े के बैग भी तैयार किये।

“ग्रीन फैशन शो” क्षिक्षकों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिगाग किया। हरे परिघान के साथ अपनी फुलवारी बगीचे, पैट कियरिंग, कविता व गीत के माध्यम से प्रतिभागियों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। ग्रीन फैशन शो मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा।

राइका त्यूणी की गाइड तनीषा जोशी ने कद्दू से चिड़िया का घरौदा बनाया औऱ अपने घर के ऑगन में पेड़ पर जो टाँगा तो कुछ ही देर में एक पक्षी ने उसे अपना आशियाना बनाया। देहरादूंन के अन्य क्षेत्रों से भी स्काउट गाइड द्वारा बनाये गये घरौंदों कौ पक्षियों दारा आशियाना बनाने के समाचार प्राप्त हुये है। सही मायने में भारत स्काउट एण्ड गाइड देहादून द्वारा आयोजित पर्यावरण जागरूता कार्यक्रम का संचेतना का संदेश जन जन को संवेदित करने के साथ ही पाक्षियों को भी घरौंदा दे गया यही इस कार्यक्रम की सार्थकता रही। .