CM transfers funds to the three-tier panchayats digitally by 143.50 crores

देहरादून : उत्तराखंड में भी अन्य राज्यों की तरह कोरोना संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेशन में रखने की व्यवस्था की गई है। राज्य के स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने सोमवार को कोरोना संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेशन में रखने की व्यवस्था के लिए विस्तृत गाइडलाइन जारी की। गाइडलाइन के मुताबिक होम आइसोलेशन में बिना लक्षण वाले (asynchromatic) कोरोना संक्रमित मरीजों को ही रखा जाएगा। मरीजों का होम आइसोलेशन कोरोना संक्रमित पाए जाने के 10 दिन के बाद समाप्त होगा। 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोग, गंभीर बीमारी से ग्रस्त मरीज, 10 साल से कम आयु के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को होम आइसोलेशन की अनुमति नहीं दी जाएगी।

होम आइसोलेशन की गाइडलाइन 

  • जिन मरीजों को डॉक्टर ने इलाज के दौरान लक्षण रहित (asynchromatic) मरीज के रूप में चिन्हित किया हो, उन मरीजों को होम आइसोलेशन की सुविधा दी जाएगी।
  • 24 घंटे मरीज की देखभाल के लिए एक व्यक्ति उपलब्ध हो।
  • आइसोलेशन की अवधि के दौरान मरीज की देखभाल करने वाला व्यक्ति संबंधित चिकित्सालय के साथ संपर्क बनाकर रखेगा।
  • ऐसे मरीजों के घर पर खुद को आइसोलेट करने और परिजनों को क्वारंटाइन करने की सुविधा उपलब्ध हो। घर में मरीज के लिए शौचालययुक्त कमरा और देखभाल करने वाले के लिए अलग शौचालय अनिवार्य रूप से हो।
  • जिन मरीजों की आयु 60 वर्ष से अधिक है या अन्य बीमारी से ग्रसित हैं, गर्भवती महिलाएं, 10 साल से कम आयु के बच्चे और ऐसे रोगी जिनकी प्रतिरोधक क्षमता किसी कारण से कमजोर है उन्हें होम आइसोलेशन की सुविधा नहीं दी जाएगी।
  • फोन में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना जरूरी होगा। इस एप को ब्लूटूथ और वाई-फाई को हमेशा ऑन रखना होगा। इसके साथ ही दिन में दो बार इस ऐप में सूचना अपडेट करनी होगी। स्मार्टफोन न होने की स्थिति में नियंत्रण कक्ष के दूरभाष पर अपने स्वास्थ्य की जानकारी देनी होगी।
  • स्वास्थ्य विभाग के आइसोलेशन एप dgmhuk-covid19.in/covid19.apk को मरीज को अपने स्मार्ट फोन पर डाउनलोड करना होगा और नियमित रूप से जानकारी भरनी होगी।
  • जिले के मुख्यचिकित्साधिकारी के जरिए गठित टीम होम क्वारंटाइन की सुविधाओं का निरीक्षण करने के बाद ही मरीज को होम आइसोलेशन में भेजा जाएगा।
  • होम आइसोलेशन में रहने वाले रोगियों का होम आइसोलेशन कोविड पॉजिटिव होने के 10 दिनों के बाद तथा पिछले 3 दिनों तक बुखार न आने की स्थिति में समाप्त माना जायेगा। इसके पश्चात् अगले 7 दिनों तक रोगी घर पर ही रहकर अपने स्वास्थ्य का अनुश्रवण करेंगे।
  • होम आइसोलेशन की समाप्ति पर टेस्टिंग की आवश्यकता नहीं हैं।