Srinagar News: उत्तराखंड के श्रीनगर क्षेत्र में गुलदार का आतंक लगातार जारी है।ताजा मामला श्रीनगर के श्रीकोट क्षेत्र का है। श्रीकोट में शुक्रवार रात को घर के आंगन से सात वर्षीय बच्ची को गुलदार उठाकर ले गया। बच्ची घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर झाड़ियों में घायल अवस्था में मिली। गंभीर रूप से घायल बच्ची को आनन-फानन में श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया। जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक श्रीकोट के गंगनाली के बेस अस्पताल कालोनी के समीप सोनी कुमार चार बच्चों और पत्नी के साथ कच्चा मकान बनाकर रहते हैं। शुक्रवार देर शाम उनकी बेटी सिया बाथरूम करने घर के समीप बने टॉयलेट में गई। इसी दौरान टॉयलेट के पीछे गुलदार घात लगाकर बैठा हुआ था और सिया के बाथरूम से बाहर निकलते ही हमला कर दिया। वह उसे अपने पंजों में दबाकर जंगल की तरफ भाग निकला। बच्ची की चीख पुकार सुन कर परिजनों और आसपास के लोगों ने शोर मचाना शुरू किया और इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग को दी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की तरफ से बच्ची की खोजबीन शुरू की। इसी दौरान करीब आधा घंटे बाद घर से करीब 100 मीटर दूर झाड़ियों में बच्ची घायल अवस्था में मिली। उसके गले समेत शरीर के अन्य स्थानों पर गुलदार के पंजों के निशान हैं। गंभीर हालत में उसे बेस अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफ़र कर दिया गया। बच्ची को गुलदार से छुड़ाने में वार्ड मेंबर संजय कुमार फौजी भाई ने अहम भूमिका निभाई एवं वे घायल बच्ची को उपचार हेतु बेस अस्पताल श्रीनगर ले गए।
इस घटना के बाद से वन विभाग की टीम भी गुलदार को पकड़ने के लिए सक्रिय हो गई। जिसके बाद आज सुबह इलाके में लगाये गए पिंजरे में से एक पिंजरे में गुलदार कैद हो गया।