उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में गुलदार की दहशत लगातार बढती ही जा रही है. ताजा मामला रुद्रप्रयाग जनपद का है। आज सुबह रुद्रप्रयाग जिले के जखोली ब्लॉक के लस्या मेहरगांव में परीक्षा देने जा रहे एक 15 वर्षीय छात्र पर गुलदार ने अचानक हमला कर घायल कर दिया। बच्चे की चीख पुकार सुनकर राहगीरों ने शोर मचाकर गुलदार को भगाया। इस हमले में किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। गुलदार के हमले के बाद से गांव में दहशत का माहौल है।

मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह जखोली ब्लॉक के लस्या महरगांव का 15 वर्षीय कार्तिक पुत्र किशन सिंह बुटोला परीक्षा के लिए अपने विद्यालय इंटर कॉलेज रामाश्रम जा रहा था। इसीबीच गांव से कुछ ही दूरी पर लामर पुल के पास पहुंचते ही उस पर घात लगाये गुलदार ने हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से बच्चा घबरा गया और मदद के लिए शोर मचाने लगा। उसकी चीख पुकार सुनकर पास से गुजर रहे गांव के व्यक्ति गंभीर सिंह ने घटना स्थल पर पहुंचकर शोर मचाना शुरू किया, जिससे गुलदार भाग खड़ा हुआ. हालाँकि तब तक गुलदार बच्चे को गंभीर रूप से घायल कर चुका था। यदि गंभीर सिंह मौके पर नहीं आते तो गुलदार बच्चे को अपना निवाला बना लेता।

घायल कार्तिक को एम्बुलेंस के जरिए इलाज हेतु जखोली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहाँ उसका इलाज चल रह है। ग्रामीणों का कहना है कि आये दिन हो रहे गुलदार के हमलों से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने अथवा मारने की मांग की है।