leopard-in-girls-hostel-srinagar

श्रीनगर गढ़वाल: बीते कई दिनों से श्रीनगर क्षेत्र में गुलदार की धमक से लोग दहशत के साये में जी रहे हैं। यहाँ आये दिन रिहायशी इलाकों के आसपास गुलदार के घूमने की खबर आती रहती हैं। कई बार तो गुलदार घरों के अंदर तक घुस जाते हैं। जिसके चलते लोगों मेंगुलदार की दहशत बनी रहती है। ताजा घटना आज सुबह की ही है।

गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के चौरास परिसर स्थित गर्ल्स हॉस्टल में आज सुबह गुलदार घुसने की सूचना पर हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं में हड़कंप मच गया। जिससे छात्राएं भय के कारण सहम गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सर्चिंग ऑपरेशन चलाया, लेकिन गुलदार कहीं नजर नहीं आया। टीम ने छात्राओं को हॉस्टल परिसर में अकेले न घूमने व सतर्क रहने को कहा। फिलहाल पूरे इलाके में वन विभाग की क्विक रिस्पॉन्स टीम सर्च ऑपरेशन कर रही है। इसके साथ में इलाके में पिंजरे भी लगाए जा रहे हैं।

अभी तक किये गए वन विभाग के सर्च ऑपरेशन में टीम को गुलदार के पंजों के निशान भी मिले हैं। पूरे हॉस्टल परिसर में बड़ी-बड़ी झाड़ियां होने से गुलदार का कहीं पता नहीं चल रहा है। पूरे हॉस्टल परिसर में गढ़वाल विश्वविद्यालय के 6 गर्ल्स हॉस्टल है, जिनमें 380 छात्रायें रहती हैं।