श्रीनगर गढ़वाल : श्रीनगर क्षेत्र में पिछले कुछ समय से लगातार गुलदार की सक्रियता लगातार बनी हुई है। श्रीनगर और आसपास की आवासीय बस्तियों में लगातार गुलदार की धमक से क्षेत्र वासियों में दशहत का मौहल बना हुआ था। मंगलवार सुबह श्रीनगर के अलकनंदा विहार की घनी आबादी वाले क्षेत्र में गुलदार के दहाड़ने से हड़कंप मच गया।
मंगलवार सुबह करीब पांच बजे मोर्निंग वाक पर निकले कुछ लोगों ने अलकनंदा विहार मोहल्ले में गुलदार को घूमते हुए देखा था। इसके बाद वह शैलेष कुमार के आवासीय भवन की गैलरी में घुस गया। जिससे आस-पास के लोगों में दहशत फ़ैल गयी। जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग व पुलिस को दी। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम जाल, ट्रैंकुलाइज गन व पिंजरा लेकर मौके पर पहुंचे। करीब 5 घंटे बाद लगभग 11 बजे पशु चिकित्सक डा. राजेश पांडेय की उपस्थिति में गुलदार को ट्रेंकुलाइज किया गया। और गैलरी से निकाल कर पिंजरे में कैद कर पौड़ी ले जाया गया। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। गुलदार डेढ़ वर्षीय नर है।
पिछले दस दिनों में डांग,भक्तियाना, गुरुरामराय स्कूल और बदरीनाथ मार्ग पर भी दिन दहाड़े गुलदार देखे गए हैं। जिससे लोगों में दहशत भी बनी हुई है। वन क्षेत्राधिकारी अनिल भट्ट ने कहा कि श्रीनगर में अन्य गुलदार होने की भी सूचना मिल रही है। उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।