leopard imprisoned in cage in srinagar

Srinagar News: पिछले कुछ समय से श्रीनगर के ग्लास हाउस क्षेत्र में आतंक का पर्याय बना हुआ गुलदार आखिरकार आज सुबह पिंजरे में कैद हो गया। शुक्रवार सुबह जैसे ही यह खबर मिली कि श्रीनगर के गिलास हाउस के एरिया एक गुलदार पिंजरे में पकडा कैद हो गया है तो आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली। माना जा रहा है कि ये वही गुलदार है जिसने पिछले दिनों घर के आंगन में खेल रहे ढाई साल के सूरज को अपना निवाला बना लिया था। जबकि एक अन्य बच्चे को गम्भीर घायल रूप से घायल कर दिया था।

रिजर्व फॉरेस्ट के डीएफओ अनिरुद्ध स्वप्निल ने बताया कि आज सुबह गुलदार गिलास हाउस के पास पिंजरे में कैद कर लिया गया है। ये गुलदार घटनास्थल से 20 मीटर की दूरी पर पकड़ा गया है। उन्होंने बताया कि जंगल में लग रही आग, सूखते जल स्रोत ओर भोजन की कमी की कमी के कारण गुलदार आबादी वाले इलाकों में आ रहे हैं। इस कारण मानव वन्य जीव संघर्ष की घटनाएं बढ़ रही हैं। कैद हुआ गुलदार मादा है और इसकी उम्र 8 साल आंकी जा रही है।

श्रीकोट इलाके में 4 साल की अधीरा पर हमला करने वाले गुलदार को पकड़ने के लिए अब  भी लगाये हैं 5 पिंजरे

श्रीकोट इलाके में 4 साल की अधीरा पर हमला करने वाले गुलदार को पकड़ने के लिए अब भी वन विभाग ने 5 पिंजरे लगाये हुए हैं। इसके साथ साथ पूरे इलाके में 20 ट्रैप कैमरे गुलदार की चहल कदमी पर नजर रखने के लिए लगाए हुए हैं। इसके अलावा ड्रोन कैमरों की मदद भी ली जा रही है। बता दें कि श्रीकोट में बीते मंगलवार रात को अधीरा उम्र 4 वर्ष निवासी टिहरी गढ़वाल अपने घर के आंगन में अपने मां के साथ थी। तभी गुलदार ने मां के हाथों से ही बच्ची पर झपट्टा मार दिया। झपट्टा मारने के बाद गुलदार बच्ची को अपनी तरफ खींचता रहा। मां बच्ची को बचाने की कोशिश में जुटी रही। मां ने शोर मचाया तो आसपास के लोग भी शोर मचाते हुए दौड़ पड़े। इससे घबराए गुलदार ने बच्ची को तो थोड़ी दूरी पर छोड़ दिया। तब तक गुलदार बच्ची को काफी नुकसान पहुंचा चुका था। जिसका एम्स ऋषिकेश में अस्पताल में इलाज चल रहा है।

बीते 4 महीनों के अंदर श्रीनगर में तीन गुलदार पिंजरे में कैद हो चुके हैं। टिहरी के मलेथा में एक गुलदार को वन विभाग ने ढेर किया था। अब तक गुलदार तीन बच्चों को मार चुका चुके हैं। दो बच्चियां गुलदार के हमले के बाद से नाजुक हालत में हैं।

पागल कुत्ते का आंतक से भी मिली निजात

श्रीनगर क्षेत्र में पिछले दो दिनों से जिस पागल कुत्ते का आंतक भी बना हुआ था, उक्त पागल कुत्ते को नगर निगम की टीम ने पकड लिया है। पागल कुत्ते द्वारा अब तक आध दर्जन से ज्यादा लोगों को काटा गया था।