tendua-leopard

पौड़ी : पौड़ी गढ़वाल के चौबट्टाखाल क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से गुलदार की दहशत लगातार बनी हुई है। आये दिन गुलदार दोपहिया वाहन सवारों और पैदल चलने वालों पर झपटा मार रहा है। रविवार को चौबट्टाखाल- दमदेवल मोटरमार्ग पर दौमाधार के पास गुलदार ने बीएलओ ड्यूटी पर बाइक से जा रहे शिक्षक पर हमला कर दिया। शिक्षक विनोद रावत ने बताया कि वे राजकीय जूनियर हाईस्कूल चमनाऊं-सौंडल में कार्यरत है। रविवार को वे बीएलओ ड्यूटी पर घर-घर सत्यापन के लिए अपनी बाइक से जा रहे थे। इसीबीच बट्टाखाल- दमदेवल मोटरमार्ग पर दौमाधार के पास गुलदार ने उनके ऊपर अचानक हमला कर दिया। गनीमत रहीं कि वे गुलदार के हमले में बाल-बाल बच गये।

उधर चौबट्टाखाल-गवाड़ी मोटर मार्ग पर भी गुलदार की धमक से लोग खौफजदा हैं। इस मार्ग पर राहगीर जाने से डरने लगे है। गुलदार के खुलेआम दिखने से दुपहिया वाहन सवार और पैदल चलने वालों की मु​श्किलें बढ़ गई है। बीते गुरुवार को चौबट्टाखाल- गवाड़ी मोटर मार्ग पर भी इंटर कॉलेज चौबट्टा में तैनात ​शि​क्षिका सुनीता नवानी सुबह के वक्त अपने घर गवाड़ी से स्कूटी में सवार होकर स्कूल जा रही थी। इस बीच अचानक मार्ग पर गुलदार आ धमका, किसी तरह से वह गुलदार से बचकर स्कूल पहुंची। ग्रामीणों ने वन विभाग से जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। वहीं वन विभाग का कहना है कि गुलदार की लगातार के दिखने से क्षेत्र में वन विभाग ने गश्त बढ़ाने के साथ ही पिंजरा लगाने के लिए अनुमति मांगी है।

समाजिक कार्यकर्ता जितेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि गुलदार के डर से ग्रामीणों का जीना मुहाल हो गया। वे अपने घरों से निकलने से बच रहे हैं। उन्होंने वन वन विभाग से गुलदार प्रभावित क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के साथ निजात दिलाने की गुहार लगाई है। इधर, डीएफओ गढ़वाल प्रभाग स्व​प्निल अनिरूद्ध ने कहा कि गुलदार प्रभावित क्षेत्र में गश्त बढ़ाई दी गई है। साथ ही गुलदार को पकड़ने को पिंजरा लगाने के लिए उच्चा​धिकारियों को पत्र लिखा गया है। अनमति ​मिलते पिंजरा लगाया जाएगा।