Guldar terror in kaljikhal-Kanskhet region

कल्जीखाल : पौड़ी जनपद के कल्जीखाल ब्लॉक में तेदुए (गुलदार) का आतंक जारी है। क्षेत्र में गुलदार की धमक से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। बीते 18 सितम्बर को मनियारस्यूं पट्टी के थापला ग्राम पंचायत के कांसदेव स्थित शिवालय (महादेव मंदिर) के पुजारी का शव क्षत-विक्षत अवस्था में झाड़ियों में मिला था। जिसमे आशंका जताई जा रही है कि पुजारी को गुलदार ने अपना निवाला बनाया होगा। हालाँकि कि अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है। वहीँ कल देर शाम करीब 7 बजे कांसखेत-घण्डियाल के बीच बांजखाल के समीप एक स्थानीय युवक मुकेश कुमार पर गुलदार ने पीछे से अचानक हमला कर दिया। युवक की किस्मत अच्छी रही कि इस हमले में युवक बाल-बाल बच गया। गुलदार ने नाख़ूनों से युवक कपड़े फाड़ दिए। इस घटना से स्थानीय ग्रामीणों में दहशत का माहौल। उक्त घटनाओं को लेकर क्षेत्र के ग्राम प्रधानों ने वन-अधिकारी को पत्र लिखकर क्षेत्र में पिंजरा लगाने एवं रात को गस्त लगाने की मांग की थी। जिसके बाद आज नागदेव रेंज के रेंजर अनिल भट्ट, वन विभाग की टीम को लेकर क्षेत्र के प्रधानों एवं ग्रामीणों को मिले। उन्होंने गुलदार के लोकेशन क्षेत्र में 4 कैमरे लगाए हैं। हालाँकि ग्रामीण खासकर महिलायें कैमरे लगाने मात्र से संतुष्ट नहीं हैं। ग्रामीणों की मांग है कि वन विभाग की ओर से गुलदार को पकड़ने के लिए इस क्षेत्र में पिजरे लगाए जाएँ। इस सम्बन्ध ग्राम प्रधान राकेश कुमार के नेतृत्व में कल ग्रामीणों का एक शिष्टमंडल पौड़ी जिलाधिकारी से मुलाकात करेगा। शिष्टमंडल, जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर इस क्षेत्र में गुलदार को पकड़ने के लिए पिजरे लगाने की मांग करेगा।

जगमोहन डांगी