Srinagar News: श्रीनगर गढ़वाल से करीब 10 किमी दूर स्थित ढिकाल गांव में आतंक का पर्याय बने गुलदार को आख़िरकार आज वन विभाग व शिकारी दल की टीम ने ढेर कर दिया है। बताया जा रहा है कि गश्ती दल पर गुलदार ने हमला कर दिया था, बचाव में दल द्वारा किए गए फायर की चपेट में गुलदार आ गया जिससे उसकी मौत हो गई।
बता दें कि आदमखोर गुलदार ने बीते 5 सितंबर को ढिकाल गांव में दादी का हाथ पकड़कर घर के पास खड़ी एक 5 साल की बच्ची को मार डाला था। इस घटना के बाद से ही ग्रामीणों में दहशत का माहौल था। लोगों के आक्रोश को देखते हुए वन विभाग के अधिकारियों पर गुलदार को पकड़ने का खासा दबाव था। वन विभाग की टीम क्षेत्र में लगातार गश्त कर रही थी। वन विभाग द्वारा गुलदार को पकड़ने, ट्रेंकुलाइज करने व अंत में उसे मारने की अनुमति ली गयी।
सोमवार रात करीब सवा नौ बजे गश्त कर रही वन विभाग की टीम पर गुलदार ने अचानक हमला कर दिया। इस दौरान टीम ने आत्मरक्षा में हवाई फायरिंग की तो गुलदार की मौत हो गई। मामले की जांच के लिए उपप्रभागीय वनाधिकारी व दो वन क्षेत्राधिकारियों की एक संयुक्त जांच समिति बनाई गई है। जिससे घटना के संबंध में अतिरिक्त जानकारी जुटाई जा सके। गुलदार के ढेर किए जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।
गुलदार की उम्र 6 से 7 साल आंकी जा रही है और गुलदार के दो दांत भी टूटे हुए हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा था कि गुलदार जानवरों का शिकार करने में असमर्थ था। इसलिए आसान शिकारों पर हमला कर रहा था।