Guldar's terror in Ghandial area

पौड़ी गढ़वाल : पौड़ी जनपद के कल्जीखाल ब्लॉक के अंतर्गत घंडियाल क्षेत्र के ग्रामीणों में गुलदार की दहशत घर कर गई है। मनियारस्यूं पट्टी के करीब एक दर्जन गांवो में इन दिनों ग्रामीण गुलदार के दहशत में जी रहे हैं। गुलदार के भय से इस क्षेत्र के लोग शाम ढलते ही अपने-अपने घरों में दुबक जाते है। मंगलवार को ग्रामीणों का प्रतिनिधित्व कर रहे आधा दर्जन ग्राम प्रधानों ने मण्डल मुख्यलाय पौडी पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर गुलदार को पकड़ने के लिए क्षेत्र में पिंजरे लगाने की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र के थापला, कांसदेव नौली, सुतारगांव, काण्डये, डांगू, हंसुडी, बांजखाल आदि गांवों में इन दिनों गुलदार घूमता दिखाई दे रहा है। प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन के माध्यम से जिलाधिकारी को अवगत कराया कि गुलदार दो दिन पहले ही एक व्यक्ति पर हमला कर चुका है। इससे पहले क्षेत्र के कांसदेव स्थित शिव मंदिर के समीप झाडियों में पुजारी का अधखाया शव मिला था। जिसमे आशंका जताई गई कि इस घटना को गुलदार ने ही अंजाम दिया होगा। ज्ञापन देने वालो में सामाजिक कार्यकर्ता जगमोहन डांगी, ग्राम प्रधान थापला राकेश कुमार, ग्राम प्रधान थनुल कैप्टन नरेन्द्र सिंह नेगी, ग्राम प्रधान डांगी भगवान सिंह, ग्रामीण सुनील कुमार एवं अजय भारती मौजूद थे।