facebook account hacked

श्रीनगर गढ़वाल : आजकल साइबर क्राइम की घटनाएँ काफी बढ़ गयी हैं, हर रोज कोई न कोई साइबर ठगी का शिकार हो रहा है। ऐसा ही एक मामला श्रीनगर गढ़वाल में देखने में आया है। प्राप्त सूचना के मुताबिक डांग, श्रीनगर गढ़वाल निवासी शैलेश मटियानी राज्य उत्कृष्ट शैक्षिक पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक बेलम सिंह नेगी का फेसबुक एकाउंट किसी हैकर्स ने हैक कर दिया। यही नहीं हैकर्स उनकी फेसबुक आईडी से उनके कई फेसबुक फ्रेंड्स को उनकी बीमारी का मैसेज भेजकर तत्काल पैसों की मांग कर रहा है। हैकर्स मैसेज के साथ अपना ऑनलाइन अकाउंट नंबर और IFSC कोड भेजकर तत्काल रुपये ट्रासफर करने के लिए कह रहा है। हैकर्स ने अपना PAYTM नंबर तथा फोन नंबर दे रखा है।

ऐसा ही एक मैसेज जब बेलम सिंह नेगी की आईडी से उनके नजदीकी मित्र डांग निवासी महेन्द्र सिंह नेगी (प्रवक्ता गणित) के फेसबुक मैसेंजर पर आया, जिसमे बीमारी की बात कहते हुए तथा पैसों की सख्त जरुरत बताते हुए उनके अकाउंट में तत्काल पैसे ट्रान्सफर करने की बात लिखी हुई थी। जिस पर महेन्द्र सिंह नेगी को कुछ शक हुआ, उन्होंने तत्काल बेलम सिंह नेगी को फोन कर उक्त मैसेज के बारे में जानकारी दी। उसके बाद बेलम सिंह नेगी ने जब अपना फेसबुक अकाउंट login करना चाहा तो उनका फेसबुक अकाउंट login नहीं हुआ। क्योंकि हैकर्स ने उनका फेसबुक अकाउंट हैक कर पासवर्ड, मोबाइल नंबर और अन्य जरुरी जानकारी बदल दी थी। तब जाकर उन्हें पता चला कि किसी ने उनका फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया है।

इस संदर्भ में शनिवार को पीड़ित ने श्रीनगर कोतवाली में तथा देहरादून साइबर क्राइम में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि इस घटना से उनकी प्रतिष्ठा धूमिल हो रही है। इसके साथ ही “अवकाश प्राप्त कर्मचारी विकास संगठन” के द्वारा भी सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक बेलम सिंह नेगी के साथ हुई साइबर ठगी को लेकर कोतवाली निरीक्षक श्रीनगर को पत्र भेजकर आवश्यक कार्यवाही किए जाने की मांग की है।