उत्तरकाशी : उत्तरकाशी के मानपुर के पास तीर्थयात्रियों से भरी एक बस का स्टेरिंग लॉक हो जाने से एक बड़ा हादसा होने से बच गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार को उत्तरकाशी-बदरीनाथ मोटर मार्ग पर मानपुर के पास तीर्थयात्रियों से भरी एक बस का स्टेरिंग लॉक होने से बस का अगला हिस्सा सड़क के बाहर चला गया। बस चालक की सूझ-बूझ से ब्रेक लगाने पर सड़क के बाहर झूलती बस दुर्घटनाग्रस्त होने बाल-बाल बच गई। और बस सवार 30 लोगों की जान बच गई।
बताया जा रहा है कि ब्रेक लगाने पर बस दो घंटे तक झूलती रही और किसी तरह स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद्द से बस में बैठे सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। बस राजस्थान के 30 यात्रियों को गंगोत्री धाम के दर्शन करने के बाद केदारनाथ, बदरीनाथ की ओर जा रही थी। घटना से बस में सवार किसी भी यात्री को चोटे नहीं आई है।