Hans Foundation handed over ambulance to State Joint Hospital Center Mussoorie

हंस फाउंडेशन की संस्थापक परम पूज्य माताश्री मंगला जी एवं भोले जी महाराज ने मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर बीसी रमोला को मसूरी विधायक गणेश जोशी की उपस्थिति में एम्बुलेंस की चाबी सौंपी। इस अवसर पर माताश्री मंगला जी के कहा कि आज पूरा देश कोविड-19 संक्रमण से जूझ रहा है। लाखों लोग को इसके चलते कई संकटों से लड़ना पड़ रहा हैं। उन्होंने कहा कि देश को कोरोना महामारी से जल्द से जल्द उभारने के लिए हंस फाउंडेशन उत्तराखंड सहित देश के विभिन्न राज्यों में निरंतर सेवा प्रदान कर रहा है। जिसमें खाद्य सामग्री, मास्क, सैनेटाइजर, मैडिकल उपकरण सहित अन्य जरूरी सामान भी प्रदान किए जा रहे है।

इस संकट के समय में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य की सबसे ज्यादा आवश्यकता है। जिसके लिए हंस फाउंडेशन कटिबद्ध है। कोविड-19 संक्रमण से लड़ने के लिए आगे भी हंस फाउंडेशन की सेवाएं विभिन्न योजनाओं के तहत जारी रहेगी।

इस मौके पर विधायक गणेश जोशी ने माता मंगला जी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि कोरोना काल में स्वास्थ्य के क्षेत्र में हंस फाउंडेशन द्वारा अभूतपूर्व कार्य किए जा रहे है।  मसूरी अस्पताल के लिए एक एम्बुलेंस प्रदान किये जाने का अनुरोध किया गया था जिसको स्वीकारते हुए आज मसूरी अस्पताल के लिए एम्बुलेंस की चाबी सीएमओ को दी गयी है। उन्होंने मसूरी की जनता की ओर से हंस फाउंडेशन की आभार प्रकट किया। विधायक जोशी ने बताया कि हमने माताश्री मंगला जी से मसूरी अस्पताल के लिए एक और बहु आयामी वाहन/एम्बुलेंस का अनुरोध किया था। जो शीघ्र ही हंस फाउंडेशन द्वारा प्रदान किया जाएगा।